Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-जिला चित्सिालय में अब होगी ईएनटी की पढ़ाई

MUZAFFARNAGAR-जिला चित्सिालय में अब होगी ईएनटी की पढ़ाई

मुजफ्फरनगर। अभी तक केवल उपचार और प्रशिक्षुओं को इंटर्नशिप में चिकित्सीय प्रशिक्षण देने के लिए पहचान बनाने वाले जिला चिकित्सालय पुरुष में अब एमबीबीएस में ईएनटी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को शिक्षित करने का काम भी किया जायेगा। इसके लिए जिला चिकित्सालय पुरुष मुजफ्फरनगर को ईएनटी विभाग में पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा (डीएलओ एनबीईएमएस) पाठ्यक्रम के लिए मंजूरी मिली है। इसको लेकर जिला चिकित्सालय में हर्ष का वातावरण बना हुआ है। इस उपलब्धि के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सभी चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को बधाई दी है।

इसे भी पढ़ें:  मॉडल शॉप पर शराब में मिलाया जा रहा था पानी, ठेका हुआ सील

जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर में ईएनटी विभाग में पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा (डीएलओ एनबीईएमएस) पाठ्यक्रम के लिये डिप्लोमेट आफ नेशनल बोर्ड (नेशनल बोर्ड आफ ऐजुकेशन) द्वारा संचालित कोर्स को चलाने की अनुमति मिल गई है। इसके लिये जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर द्वारा विगत वर्ष आवेदन किया गया था, जिसके उपरान्त विशेषज्ञों द्वारा जिला चिकित्सालय का डीएनबी संचालन हेतु मुल्यांकन किया गया एवं 12 अपै्रल 2024 को डिप्लोमेट आफ नेशनल बोर्ड (नेशनल बोर्ड आफ ऐजुकेशन) द्वारा जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर ईएनटी विभाग में पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा (डीएलओ- एनबीईएमएस) हेतु 01 सीट के लिए मंजूरी दे दी गई है।

इसे भी पढ़ें:  राहुल गांधी एक लाख 24 हजार वोटों से आगे, स्मृति 50 हजार से पीछे

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर डा. राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि जिला चिकित्सालय में डीएनबी पाठ्यक्रम शुरू होने से चिकित्सालय में और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकेंगी एवं चिकित्सकों की कमी दूर होगी। ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राकेश कुमार (ईएनटी सर्जन) द्वारा छात्रों को पढ़ाया जायेगा। इस उपलब्धि के कारण जिला चिकित्सालय में हर्ष का वातावरण बना हुआ है। मंजूरी मिलने के बाद ईएनटी सर्जन डा. राकेश कुमार और अन्य कर्मचारियों ने सीएमएस कार्यालय पहुंचकर इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया। इस दौरान सीएमएस डा. राकेश कुमार, विभागाध्यक्ष डा. राकेश कुमार (ईएनटी सर्जन), डा. विनीत कौशिक, कोआर्डिनेटर डीएनपी, अनिल कुमार, फार्मासिस्ट, मौ. हारूण, फार्मासिस्ट, श्रीमती अखिलेश त्यागी मैट्रन एवं रजत शर्मा कम्प्यूटर आपरेटर आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  शहर कोतवाली में यूनियन का हंगामा, लगाए आरोप

Also Read This

मुरादाबाद में तीन मंजिला रेस्टोरेंट में भीषण आग, 5 गैस सिलेंडर फटे; एक महिला की मौत, 10 से अधिक झुलसे

मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रविवार रात तीन मंजिला रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। पांच गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे में मालिक की मां की मौत और 10 से अधिक लोग झुलसे।

Read More »

छपार टोल प्रकरण: रालोद नेता ने मांगेराम त्यागी व दो साथियों पर दर्ज कराया मुकदमा

डिप्टी मैनेजर हत्याकांड के बाद टोल पर लाखों का नुकसान कराने, रंगदारी मांगने और धमकाने के गंभीर आरोप मुजफ्फरनगर। छपार टोल प्लाजा प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। रालोद नेता विनोद मलिक की तहरीर पर पुलिस ने मांगेराम त्यागी और उसके दो साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला 19 सितंबर को हुए टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर हत्याकांड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रालोद नेता विनोद मलिक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि मांगेराम त्यागी व उसके साथियों ने टोल कर्मियों को भड़काकर प्लाजा की कार्यप्रणाली में बाधा डाली। उन्होंने टोल पर

Read More »

सलमान खान पाकिस्तान की टेरर वॉचलिस्ट में शामिल, बलूचिस्तान पर बयान से भड़का विवाद

मुंबई/इस्लामाबाद। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने हालिया बयान को लेकर बड़े विवाद में घिर गए हैं। दरअसल, रियाद के जॉय फोरम 2025 में दिए गए उनके एक बयान के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त नाराजगी फैल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान का नाम आतंकवाद विरोधी अधिनियम (Anti-Terrorism Act) 1997 की चौथी अनुसूची (4th Schedule) में डाल दिया है। यह सूची उन व्यक्तियों के लिए होती है जिन पर आतंकवाद या प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ाव का संदेह होता है। सूत्रों के अनुसार, इस सूची में नाम आने के बाद व्यक्ति की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाती है, उसके यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं और

Read More »

भारत को हिंदू राष्ट्र बनवाने के लिए एकजुट हो हिंदू वर्गः ललित मोहन

क्रांतिसेना के द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उठी सनातन संस्कृति की रक्षा की आवाज, आंदोलन चलाने का लिया गया संकल्प मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना द्वारा आयोजित द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने की आवाज मजबूती के साथ उठाते हुए कई गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और संगठन ने ऐलान किया कि इसके लिए हिंदू समाज को जागृत करने के लिए जनजागरण अभियान चलाने के साथ ही जनआंदोलन बनाकर सरकारों का भी ध्यान आकृष्ट करने का काम किया जायेगा। शहर के टाउनहाल के पास सनातन धर्म सभा भवन में रविवार को क्रांतिसेना का द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया

Read More »

विवादित बयान पर हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ ने फूंका स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला

देवी-देवताओं के अपमान का लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन धर्म और हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में मुजफ्फरनगर में आक्रोश नजर आया। रविवार को हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिलाध्यक्ष शैंकी धीमान के नेतृत्व में शिव चौक पर प्रदर्शन करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद, भारत माता की जय और सनातन धर्म ज़िंदाबाद के नारे लगाए। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-देवर पर लगाया रेप के प्रयास और मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज संघ के

Read More »