MUZAFFARNAGAR-जिला चित्सिालय में अब होगी ईएनटी की पढ़ाई

मुजफ्फरनगर। अभी तक केवल उपचार और प्रशिक्षुओं को इंटर्नशिप में चिकित्सीय प्रशिक्षण देने के लिए पहचान बनाने वाले जिला चिकित्सालय पुरुष में अब एमबीबीएस में ईएनटी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को शिक्षित करने का काम भी किया जायेगा। इसके लिए जिला चिकित्सालय पुरुष मुजफ्फरनगर को ईएनटी विभाग में पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा (डीएलओ एनबीईएमएस) पाठ्यक्रम के लिए मंजूरी मिली है। इसको लेकर जिला चिकित्सालय में हर्ष का वातावरण बना हुआ है। इस उपलब्धि के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सभी चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को बधाई दी है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-खालापार में अब पालिका के कूड़ा वाहनों की नो एंट्री

जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर में ईएनटी विभाग में पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा (डीएलओ एनबीईएमएस) पाठ्यक्रम के लिये डिप्लोमेट आफ नेशनल बोर्ड (नेशनल बोर्ड आफ ऐजुकेशन) द्वारा संचालित कोर्स को चलाने की अनुमति मिल गई है। इसके लिये जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर द्वारा विगत वर्ष आवेदन किया गया था, जिसके उपरान्त विशेषज्ञों द्वारा जिला चिकित्सालय का डीएनबी संचालन हेतु मुल्यांकन किया गया एवं 12 अपै्रल 2024 को डिप्लोमेट आफ नेशनल बोर्ड (नेशनल बोर्ड आफ ऐजुकेशन) द्वारा जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर ईएनटी विभाग में पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा (डीएलओ- एनबीईएमएस) हेतु 01 सीट के लिए मंजूरी दे दी गई है।

इसे भी पढ़ें:  BIG DEAL-काऊ सेंचुरी में चिकित्सीय सेवा देगा इंडसइंड बैंक

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर डा. राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि जिला चिकित्सालय में डीएनबी पाठ्यक्रम शुरू होने से चिकित्सालय में और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकेंगी एवं चिकित्सकों की कमी दूर होगी। ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राकेश कुमार (ईएनटी सर्जन) द्वारा छात्रों को पढ़ाया जायेगा। इस उपलब्धि के कारण जिला चिकित्सालय में हर्ष का वातावरण बना हुआ है। मंजूरी मिलने के बाद ईएनटी सर्जन डा. राकेश कुमार और अन्य कर्मचारियों ने सीएमएस कार्यालय पहुंचकर इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया। इस दौरान सीएमएस डा. राकेश कुमार, विभागाध्यक्ष डा. राकेश कुमार (ईएनटी सर्जन), डा. विनीत कौशिक, कोआर्डिनेटर डीएनपी, अनिल कुमार, फार्मासिस्ट, मौ. हारूण, फार्मासिस्ट, श्रीमती अखिलेश त्यागी मैट्रन एवं रजत शर्मा कम्प्यूटर आपरेटर आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  सौरम मारपीट प्रकरण में पूर्व विधायक उमेश मलिक सहित छह आरोपी बरी

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »