Home » Uttar Pradesh » धर्म और नीति का संदेश देने वाले श्रीकृष्ण हमारे आदर्शरू कपिल देव अग्रवाल

धर्म और नीति का संदेश देने वाले श्रीकृष्ण हमारे आदर्शरू कपिल देव अग्रवाल

मुजफ्फरनगर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मुज़फ्फरनगर भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में पहुँचकर श्रद्धालुओं संग भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की और मंगलकामनाएँ दीं।

उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिलेभर में आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर श्रद्धालुओं संग भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में नमन किया। मोहल्ला गाँधीनगर स्थित पावन श्यामा श्याम मंदिर में उन्होंने भगवान आशुतोष की दिव्य ’अमरनाथ गुफा’ का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं संग उन्होंने प्रभु से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की।

राज्यमंत्री अग्रवाल ने शहर की विभिन्न कालोनियों के मंदिरों में जाकर भी भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की और श्रद्धालुओं से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि धर्म, नीति और सत्य का स्मरण है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें अन्याय और अधर्म के विरुद्ध अडिग खड़े रहने की प्रेरणा देता है। उनकी बांसुरी करुणा और प्रेम का प्रतीक है, जबकि सुदर्शन चक्र धर्म की रक्षा का द्योतक है। गीता के उपदेश हमें यह अमर संदेश देते हैं कि जीवन का सार कर्म में निहित है और निस्वार्थ भाव से कर्म करना ही सच्चा धर्म है। राज्यमंत्री ने आह्वान किया कि जन्माष्टमी के अवसर पर हम सभी भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों को अपनाते हुए समाज में प्रेम, करुणा और समर्पण की भावना को जागृत करें तथा धर्म और सत्य के मार्ग पर अडिग रहकर राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि के लिए कार्यरत रहें।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »