Home » Uttar Pradesh » धर्म और नीति का संदेश देने वाले श्रीकृष्ण हमारे आदर्शरू कपिल देव अग्रवाल

धर्म और नीति का संदेश देने वाले श्रीकृष्ण हमारे आदर्शरू कपिल देव अग्रवाल

मुजफ्फरनगर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मुज़फ्फरनगर भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में पहुँचकर श्रद्धालुओं संग भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की और मंगलकामनाएँ दीं।

उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिलेभर में आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर श्रद्धालुओं संग भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में नमन किया। मोहल्ला गाँधीनगर स्थित पावन श्यामा श्याम मंदिर में उन्होंने भगवान आशुतोष की दिव्य ’अमरनाथ गुफा’ का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं संग उन्होंने प्रभु से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की।

राज्यमंत्री अग्रवाल ने शहर की विभिन्न कालोनियों के मंदिरों में जाकर भी भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की और श्रद्धालुओं से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि धर्म, नीति और सत्य का स्मरण है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें अन्याय और अधर्म के विरुद्ध अडिग खड़े रहने की प्रेरणा देता है। उनकी बांसुरी करुणा और प्रेम का प्रतीक है, जबकि सुदर्शन चक्र धर्म की रक्षा का द्योतक है। गीता के उपदेश हमें यह अमर संदेश देते हैं कि जीवन का सार कर्म में निहित है और निस्वार्थ भाव से कर्म करना ही सच्चा धर्म है। राज्यमंत्री ने आह्वान किया कि जन्माष्टमी के अवसर पर हम सभी भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों को अपनाते हुए समाज में प्रेम, करुणा और समर्पण की भावना को जागृत करें तथा धर्म और सत्य के मार्ग पर अडिग रहकर राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि के लिए कार्यरत रहें।

इसे भी पढ़ें:  खनन माफियाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई वाहन किए गए सीज

Also Read This

रामपुर तिराहा स्मारक पर दानदाता महावीर प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण

मुजफ्फरनगर। 2 अक्टूबर 1994 की रात को दिल्ली राज्य आंदोलन में प्रतिभाग करने जा रहे राज्य आंदोलनकारियों की बसों को रोका गया और फिर संघर्ष में पुलिस की गोलियों से सात आंदोलनकारी शहीद हो गये। यहां पर महिलाओं के साथ बलात्कार किये जाने के आरोप भी लगे हैं। संकट के ऐसे समय में स्थानीय निवासी महावीर प्रसाद शर्मा ने अपनी पत्नी स्व. संतोष देवी और ग्रामीणों के साथ मिलकर आगे आकर बड़े पैमाने पर पीड़ितों की मदद की और गोलीकांड के मुकदमों में पुलिस व प्रशासन के अफसरों के खिलाफ उत्तराखंड सरकार की ओर से सीबीआई के गवाह भी बने। उन्होंने शहीद स्मारक के लिए अपनी डेढ़ बीघा भूमि संस्कृति

Read More »

मंत्री कपिल देव ने शहीद आंदोलनकारियों को अर्पित की श्रद्धांजलि

रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर पुष्कर सिंह धामी के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर के ऐतिहासिक रामपुर तिराहा शहीद स्थल पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के बलिदान को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ शामिल होकर उन्होंने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया। इस अवसर पर स्मारक पर आयोजित जनसभा के दौरान मंच पर मंत्री कपिल देव ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तर प्रदेश

Read More »

स्वच्छता को दिनचर्या बनायें, नागरिक, समझें अपनी जिम्मेदारीः मीनाक्षी स्वरूप

गांधी-शास्त्री जयंती पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने महापुरुषों को किया नमन, लोगों को दिया स्वच्छता का प्रेरक संदेश मुजफ्फरनगर। गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार को नगर पालिका परिषद, मुज़फ्फरनगर द्वारा दो भिन्न स्थलों पर प्रेरक एवं जन-जागरणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिसर में आयोजित ध्वजारोहण एवं स्वच्छता रैली के माध्यम से जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों और स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया, वहीं नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को आत्मनिर्भरता, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। दोनों ही कार्यक्रमों में पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप की सक्रिय सहभागिता और उनके ओजस्वी उद्बोधनों ने उपस्थित

Read More »

रामपुर तिराहा कांड-संजीव बालियान ने न्याय की राह को किया आसानः धामी

डॉ. संजीव बालियान ने केन्द्र में मंत्री और मुजफ्फरनगर से सांसद रहते हुए इन मुकदमों की पैरवी को मजबूत बनाने के लिए हमारा सहयोग किया मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष तौर पर पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान के उन प्रयासों को सार्वजनिक करते हुए आभार जताया, जिसमें उनके द्वारा रामपुर तिराहा गोलीकांड के पीड़ितों को न्याय मिलने का रास्ता साफ हुआ। मंच पर सभा के दौरान सीएम धामी ने कहा कि रामपुर तिराहा कांड घटना उत्तराखंड समेत देश के इतिहास में काला अध्याय है। सपा सरकार में यह क्रूर घटना घटी। इसके लिए

Read More »