Home » उत्तर-प्रदेश » सात दशक बाद पूरी हुई सिकंदरपुर के ग्रामीणों की मुराद

सात दशक बाद पूरी हुई सिकंदरपुर के ग्रामीणों की मुराद

मुजफ्फरनगर। आजादी के बाद से आज तक नदी में डूबकर खेतों पर जाने के गहरे संकट का सामना करने वाले सिकंदरपुर के ग्रामीणों के मन की मुराद अब करीब 75 साल बाद पूरी होने जा रही है। यहां हिंडन नदी पर अस्थाई पुल का निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर दो साल से संघर्ष कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता विकास शर्मा ने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर सामाजिक सहयोग से ही नदी पर अस्थाई पुल के निर्माण कार्य को प्रारम्भ कराया। इससे किसानों और ग्रामीणों में हर्ष की लहर दिखाई दी।

भाकियू नेता विकास शर्मा ने बताया कि गांव सिकंदरपुर में आजादी के बाद से ही लगातार समस्या बनी रही। यहां से गुजर रही हिंडन नदी पर कोई भी स्थाई या अस्थाई पुल का निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीणों को नदी में डूबकर ही अपने खेतों पर जाना पड़ता है। इसमें महिलाओं ओर बच्चों के साथ ही बुजुर्ग ग्रामीणों को भारी परेशानी होती रही है। कई बार ग्रामीण डूब भी गये। चोट भी लगी। यहां पर अस्थाई पक्का पुल बनाये जाने के लिए उनके द्वारा ग्रामीणों को साथ लेकर पिछले दो साल से संघर्ष किया जा रहा है। पुल के लिए 18 घंटे तक पानी में खड़ा होकर प्रदर्शन किया था। इसमें अब जिला प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है, लेकिन शासन की मंजूरी में अभी समय होने के कारण सामाजिक सहयोग से ही विकास शर्मा ने अस्थाई पुल बनाने का काम शुरू कराया है।

बताया कि उनके द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से अस्थाई पुल के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है, क्योंकि कई बार नदी के अंदर पानी में ही बड़ा प्रदर्शन हुआ है और पैदल मार्च भी मुजफ्फरनगर तक कई बार किसानों ने किया है जिसमें जिला प्रशासन द्वारा लखनऊ स्तर पर प्रस्ताव भेजने का कार्य किया लेकिन जब तक प्रस्ताव पास होकर आए तब तक ग्रामीणों के आवागमन की सुविधा को देखते हुए प्रधान हैदर रजा और मोहम्मद राजा के साथ विकास शर्मा द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी ग्रामीण मिलकर हिंडन नदी पर अस्थाई पुल का निर्माण करेंगे। किसानों और ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां पर जमा रही और सभी ने मिलकर अस्थाई पुल बनाया। इस मौके पर राजेंद्र भगत, तालिब हुसैन, आनंदपाल, मग़ता, सहेन्द्र कुमार, महिपाल, बबलू सिंह, सुनील कुमार, आबिद राणा, गौरव पाल, सुनील बंजारा और लकी बंजारा आदि मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें:  एफडीआर प्रकरण में जांच दल को पत्रावलियां उपलब्ध करायेगी पालिका

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »