खतौली लूटकांड का खुलासाः पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, माल बरामद

परिवार को बंधक बनाकर तीन नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई थी सनसनीखेज लूट, चार फरार बदमाशों की तलाश

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में बीते दिनों परिवार को बंधक बनाकर की गई लाखों रुपये की लूट की वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। इस गंभीर अपराध के खुलासे के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी। आखिरकार गुरुवार को तहसील रोड पर हुई पुलिस मुठभेड़ में इस लूटकांड से जुड़े दो शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिनके पास से लूटा गया माल और हथियार बरामद कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
खतौली कस्बा के तहसील रोड पर गुरुवार दोपहर करीब एक बजे पुलिस और लुटेरों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो शातिर बदमाशकृमुशीर और काशिफकृगोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। मौके से पुलिस ने दो तमंचे, खोखा कारतूस, लूटे गए सोने के जेवरात, करीब 1.58 लाख रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद बघेल तथा एसओजी टीम के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गौरतलब है कि बीती 5 दिसंबर को खतौली थाने के पीछे स्थित मोहल्ला लाल मोहम्मद में तीन नकाबपोश बदमाशों ने बुलेट मोटरसाइकिल से पहुंचकर एक परिवार को बंधक बना लिया था। बदमाशों ने घर में रखे लाखों रुपये नकद और सोने के जेवरात लूट लिए थे। वारदात की खास बात यह रही कि बदमाश सीधे उसी अलमारी तक पहुंचे, जिसमें कीमती सामान रखा था, जिससे किसी परिचित की भूमिका की आशंका जताई जा रही थी। इस सनसनीखेज लूटकांड के बाद कोतवाली पुलिस के साथ-साथ एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीमें जांच में जुट गई थीं। पुलिस ने खतौली से लेकर दिल्ली और वापस मुजफ्फरनगर तक बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजी, डीआईजी और एसएसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। करीब 21 दिन की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को इस लूटकांड में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में शामिल चार अन्य बदमाश अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  12 घंटे में ही लूट की वारदाता का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »