Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-पुलिस मुठभेड़ में 5 शातिर गौकश गिरफ्तार, 3 को लगी गोली

मुजफ्फरनगर-पुलिस मुठभेड़ में 5 शातिर गौकश गिरफ्तार, 3 को लगी गोली

आरोपियों ने स्वीकार किया कि 9 अक्टूबर को खंजापुर के जंगल में उन्होंने गौकशी की थी, वे दोबारा इसी मकसद से जगह तलाश रहे थे

मुजफ्फरनगर। कोतवाली नगर पुलिस ने शुक्रवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए गौकशी की योजना बना रहे पांच वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, तीन अवैध हथियार, चाकू और गौकशी के उपकरण बरामद हुए हैं।

सीओ सिटी एएसपी सिद्धार्थ के. मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली निरीक्षक उमेश रोरिया के नेतृत्व में अंजाम दी गई। 9 अक्टूबर को कोतवाली नगर क्षेत्र के खांजापुर जंगल में गौकशी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, जहां से आरोपी फरार हो गए। घटनास्थल से तीन कुंटल गोमांस और फर्जी नंबर प्लेट लगी क्रेटा कार बरामद हुई थी। इस मामले में थाना कोतवाली नगर पर केस दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम गठित की गई।

10/11 अक्टूबर की रात दीदाहेड़ी चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वही आरोपी बाननगर अंडरपास के पास फिर से गौकशी की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आरोपी घायल हो गए और दो अन्य को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान शातिर गौकश सोनू उर्फ फरीद पुत्र खालिद और फुन्ना उर्फ नजर पुत्र खालिद निवासीगण सीकरी थाना भोपा तथा मुजफ्फर उर्फ काला पुत्र कय्यूम निवासी दधेड़ू थाना चरथावल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। उनको घायल अवस्था में जंगल से पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। इसके साथ ही पुलिस ने काम्बिंग के दौरान फैसल पुत्र अफसर अली निवासी मिमलाना थाना कोतवाली नगर और तनवीर पुत्र सलीम निवासी दधेड़ू थाना चरथावल को गिरफ्तार किया गया। सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस टीम ने इनके पास से दो तमंचे, कारतूस, एक मस्कट, दो नाजायज चाकू, गौकशी के उपकरण और दो मोटरसाइकिलें बरामद किये हैं।

सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि 9 अक्टूबर को खंजापुर के जंगल में उन्होंने गौकशी की थी। वे दोबारा इसी मकसद से जगह तलाश रहे थे, लेकिन पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए। इस मामले में पुलिस टीम ने क्रेटा कार में तीन कुंतल गौमांस बरामद किया था। इसमें चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी शातिर गौकश हैं और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया, उपनिरीक्षक अनिल कुमार तोमर, शशि कपूर, नरेश सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल रहीस आजम, अरविन्द, गौरव शामिल रहे।

Also Read This

शेख हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी, सुनाई मौत की सजा

ढाका- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मृत्युदंड की सजा मिली है। ढाका में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि शेख हसीना को पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों में आरोपी बनाया गया है। मामले में सरकारी अभियोजकों ने मृत्युदंड की अपील थी। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक मामले पर सोमवार को ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश) की तरफ से फैसला सुनाया गया। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए कहा कि वे अधिकतम सजा की हकदार हैं। इसी के साथ न्यायाधिकरण ने

Read More »

बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका, पीएम ने जताया दुख

सऊदी अरब- हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और उनसे सऊदी अरब गए हैदराबाद के लोगों की जानकारी मांगी है। साथ ही रियाद दूतावास से भी संपर्क किया है। सऊदी अरब में एक भीषण सड़क हादसे में 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका है। यह हादसा उस समय हुआ, जब उमराह के लिए गए लोगों को लेकर जा रही बस एक तेल के टैंकर से टकरा गई। सऊदी अरब के मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा मदीना के नजदीक हुआ और माना जा रहा

Read More »