Home » Uttar Pradesh » ऑपरेशन सवेराः तीन जिलों में 104 तस्कर गिरफ्तार, 13.30 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त

ऑपरेशन सवेराः तीन जिलों में 104 तस्कर गिरफ्तार, 13.30 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त

एक मादक पदार्थ तस्कर को हो चुकी है एक साल की सजा, 6.556 किलोग्राम स्मैक बरामद, 7,800 नशीली गोलियां भी जब्त

मुजफ्फरनगर। नशे के काले कारोबार को लेकर मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान ऑपरेशन सवेरा के तहत सहारनपुर परिक्षेत्र के तीनों जनपदों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली की पुलिस ने अब तक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस अभियान में अभी तक तीनों जिलों में कुल 104 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लगभग 13.30 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थों की बरामदगी की गई है। पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई के दौरान 6.556 किलोग्राम स्मैक सहित भारी मात्रा में नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं और एक मादक पदार्थ तस्कर को सजा दिलाने में भी पुलिस सफल रही।
सहारनपुर परिक्षेत्र में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार व प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक बड़ा अभियान छेड़ रखा है। पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन सवेरा के तहत अब तक की कार्यवाही ने नशे के जाल को फैलाने वाले तस्करों को बड़ा झटका दिया है। डीआईजी रेंज अभिषेक सिंह ने 04 सितंबर 2025 तक परिक्षेत्र के तीनों जनपदों की पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण अपनी विभागीय सोशल माइक्रो साइट एक्स पर पोस्ट किया गया है।

इसके अनुसार संयुक्त रूप से तीनों मिलों में इस अभियान के दौरान मादक पदार्थ की तस्करी और कारोबार करने के आरोप में 104 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 13 करोड़ 30 लाख 35 हजार 370 रुपये मूल्य के मादक पदार्थों की बरामदगी की है। इसके अलावा पुलिस ने 6.556 किलोग्राम स्मैक और 7,800 नशीली गोलियां भी जब्त की हैं। जनपद शामली पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त एक अभ्यस्त अपराधी जितेन्द्र उर्फ जित्ता पुत्र पीतम सिंह निवासी ग्राम किवाना, थाना काँधला को गैंगस्टर एक्ट में जिला कारागार मुजफ्फरनगर में एक वर्ष के लिए निरुद्ध कराया है।
मुजफ्फरनगर पुलिस को रेंज में दूसरा स्थान
ऑपरेशन सवेरे में कार्यवाही के लिए सहारनपुर रेंज के तीनों जनपदों में मुजफ्फरनगर पुलिस को दूसरा स्थान मिला है, जबकि सहारनपुर पुलिस कार्यवाही के मामले में टॉप पर है। आंकड़ों के अनुसार मुजफ्फरनगर पुलिस ने 4 सितम्बर की कार्यवाही में मादक पदार्थ की तस्करी व कारोबार में लिप्त 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

खतौली पुलिस द्वारा पकड़े गये चार मादक पदार्थ तस्करों के साथ एसएसपी व अन्स अफसर।

इनके कब्जे से 05 करोड़ 44 लाख 49 हजार 970 रुपये कीमत के मादक पदार्थ जब्त किये हैं। इनमें 05 करोड़ 30 लाख 40 हजार रुपये कीमत की 2.652 किलोग्राम स्मैक, 10 लाख 57 हजार 650 रुपये का 42.306 किलोग्राम गांजा, 89 हजार रुपये कीमत की 890 ग्राम चरस, 87 हजार 520 रुपये का 10.94 किलोग्राम डोडा चूर्ण और 01 लाख 75 हजार 800 रुपये कीमत की 586 ग्राम अफीम की बरामदगी शामिल है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा का कहना है कि यह संयुक्त कार्रवाई नशा तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के साथ-साथ युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकालने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रही है। यह ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा और नशे के कारोबार से जुड़े हर व्यक्ति को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

Also Read This

आत्मदाह प्रकरण-उज्जवल को न्याय की मांग पर छात्रों ने घेरा पुलिस कार्यालय, जताया आक्रोश

आत्मदाह प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर छात्रों और भाकियू अराजनैतिक के नेताओं ने किया प्रदर्शन

Read More »

भेड़िये का आतंक…घर के बाहर खेलती मासूम को उठा ले गया

लखनऊ- बहराइच में भेड़िये ने फिर से हमला कर दिया। तीन साल की मासूम घर के बाहर खेल रही थी कि भेड़िया आया और उसे उठा ले गया। मासूम की तलाश जारी है। बहराइच जिले में एक बार फिर भेड़िये का आतंक बृहस्पतिवार को देखने को मिला। कैसरगंज तहसील क्षेत्र के गोडहिया नंबर-3, नया लोधन पुरवा गांव में सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास भेड़िये ने हमला कर दिया। इस बार उसका निशाना तीन साल की मासूम जाह्नवी पुत्री संतोष बनी। बच्ची अपने घर के सामने धूप में खेल रही थी तभी अचानक भेड़िया आया और उसे उठा ले गया।घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने शोर

Read More »

गन्ना वाहनों की ओवरलोडिंग पर सख्त हुआ प्रशासन, एसपी ने बैठक कर दिए सख्त निर्देश

मुजफ्फरनगर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी में गन्ना प्रबंधकों व ट्रांसपोर्ट संचालकों को बताये गये नियम मुजफ्फरनगर। गन्ना सीज़न के आरंभ के साथ ही सड़कों पर ओवरलोड गन्ना ट्रॉली और ट्रकों की बढ़ती संख्या ने यातायात सुरक्षा को गंभीर चुनौती दे दी है। आए दिन ऐसे वाहनों से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आने के बाद अब पुलिस प्रशासन ने सख्ती का रुख अपनाया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक (यातायात) अतुल कुमार चौबे के निर्देशन में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें गन्ना प्रबंधकों, ट्रांसपोर्ट संचालकों और पेपर मिल ट्रांसपोर्ट प्रबंधकों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां दी गईं और दिशा-निर्देश जारी किए गए।

Read More »

रोडवेज बसों के अवैध स्टैण्ड के खिलाफ एस.डी. पब्लिक स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा

रोजाना बसों की तेज रफ्तार से बच्चों की सुरक्षा पर संकट, अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन के निकट स्थित एस.डी. पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग के बाहर गुरुवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। रोजाना रोडवेज बसों के तेज रफ्तार से गुजरने और स्कूल गेट के सामने बने अवैध बस स्टैण्ड से परेशान अभिभावकों का सब्र आखिरकार टूट गया। कई बार शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अभिभावक एकजुट होकर स्कूल पहुंचे और स्कूल इंचार्ज से तीखे अंदाज में बातचीत की। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से सवाल किया कि क्या वे किसी अनहोनी घटना का इंतजार कर रहे

Read More »