Home » International » 27 अगस्त से भारत पर US 50% टैरिफ अधिसूचना जारी: सरकार की बैठक में प्लान तैयार, जानें किस सेक्टर को कितना नुकसान.

27 अगस्त से भारत पर US 50% टैरिफ अधिसूचना जारी: सरकार की बैठक में प्लान तैयार, जानें किस सेक्टर को कितना नुकसान.

US Department of Homeland Security draft notice imposing additional 25% tariff on Indian imports

ट्रम्प की घोषणा से ज्वेलरी, टेक्सटाइल और ऑटो सेक्टर प्रभावित, आईटी-फार्मा पर फिलहाल कोई असर नहीं

अमेरिका ने मंगलवार को भारत से आयातित सामानों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। भारतीय समय के अनुसार, यह नया टैरिफ बुधवार, 27 अगस्त को सुबह 9:31 बजे से प्रभावी हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 6 अगस्त को रूस से तेल खरीदने के चलते भारत को दंडित करने के लिए इसकी घोषणा की थी। साथ ही, व्यापार घाटे का हवाला देकर 7 अगस्त से पहले ही 25% टैरिफ लागू किया गया था। अब कुल मिलाकर, अमेरिका को निर्यात होने वाले भारतीय उत्पादों पर टैरिफ 50 प्रतिशत तक पहुंच सकता है।

इसे भी पढ़ें:  अफगानिस्तान में भूकंप का कहर: 9 की मौत, 25 घायल, दिल्ली-एनसीआर तक हिले झटके

जारी किए गए आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ‘यह ड्यूटी भारत से आयातित उन वस्तुओं पर लागू होगी जो अमेरिका में उपयोग के लिए लाई जाएंगी या गोदामों से निकाली जाएंगी।’ इस फैसले से कई भारतीय उद्योग प्रभावित हो सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, ज्वेलरी, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल और सीफूड जैसे क्षेत्रों में मुनाफे पर सीधा असर पड़ेगा। यदि अमेरिका के साथ कोई व्यापार समझौता नहीं होता या टैरिफ में कमी नहीं की जाती, तो भारत के 48.2 अरब डॉलर के निर्यात पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें:  सलमान खान पाकिस्तान की टेरर वॉचलिस्ट में शामिल, बलूचिस्तान पर बयान से भड़का विवाद

हालांकि, कुछ सेक्टर इस टैरिफ से अप्रभावित रहेंगे। आईटी, फार्मास्यूटिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगों पर फिलहाल कोई असर नहीं होगा। इलेक्ट्रॉनिक्स को सेक्शन 232 के तहत पहले से ही छूट मिली हुई है, और जब तक नई घोषणा नहीं होती, निर्यात पर कोई बाधा नहीं आएगी। फार्मा सेक्टर पर वर्तमान टैरिफ शून्य प्रतिशत है, लेकिन ट्रम्प ने 18 महीनों में 150% और उसके बाद 250% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। तब तक छूट जारी रहेगी। आईटी क्षेत्र सेवा-आधारित होने के कारण 50% टैरिफ के दायरे से बाहर रहेगा।

इसे भी पढ़ें:  चीन ने अमेरिका को दी कड़ी चेतावनी, कहा- 1 अगस्त से टैरिफ लगा तो करेंगे जवाबी कार्रवाई

यह कदम वैश्विक व्यापार संबंधों को और जटिल बना सकता है, और भारतीय निर्यातकों को नए बाजार तलाशने या समझौतों की दिशा में सोचने पर मजबूर कर सकता है।

Also Read This

छपार टोल प्रकरण: रालोद नेता ने मांगेराम त्यागी व दो साथियों पर दर्ज कराया मुकदमा

डिप्टी मैनेजर हत्याकांड के बाद टोल पर लाखों का नुकसान कराने, रंगदारी मांगने और धमकाने के गंभीर आरोप मुजफ्फरनगर। छपार टोल प्लाजा प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। रालोद नेता विनोद मलिक की तहरीर पर पुलिस ने मांगेराम त्यागी और उसके दो साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला 19 सितंबर को हुए टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर हत्याकांड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रालोद नेता विनोद मलिक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि मांगेराम त्यागी व उसके साथियों ने टोल कर्मियों को भड़काकर प्लाजा की कार्यप्रणाली में बाधा डाली। उन्होंने टोल पर

Read More »

सलमान खान पाकिस्तान की टेरर वॉचलिस्ट में शामिल, बलूचिस्तान पर बयान से भड़का विवाद

मुंबई/इस्लामाबाद। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने हालिया बयान को लेकर बड़े विवाद में घिर गए हैं। दरअसल, रियाद के जॉय फोरम 2025 में दिए गए उनके एक बयान के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त नाराजगी फैल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान का नाम आतंकवाद विरोधी अधिनियम (Anti-Terrorism Act) 1997 की चौथी अनुसूची (4th Schedule) में डाल दिया है। यह सूची उन व्यक्तियों के लिए होती है जिन पर आतंकवाद या प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ाव का संदेह होता है। सूत्रों के अनुसार, इस सूची में नाम आने के बाद व्यक्ति की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाती है, उसके यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं और

Read More »

भारत को हिंदू राष्ट्र बनवाने के लिए एकजुट हो हिंदू वर्गः ललित मोहन

क्रांतिसेना के द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उठी सनातन संस्कृति की रक्षा की आवाज, आंदोलन चलाने का लिया गया संकल्प मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना द्वारा आयोजित द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने की आवाज मजबूती के साथ उठाते हुए कई गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और संगठन ने ऐलान किया कि इसके लिए हिंदू समाज को जागृत करने के लिए जनजागरण अभियान चलाने के साथ ही जनआंदोलन बनाकर सरकारों का भी ध्यान आकृष्ट करने का काम किया जायेगा। शहर के टाउनहाल के पास सनातन धर्म सभा भवन में रविवार को क्रांतिसेना का द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया

Read More »

विवादित बयान पर हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ ने फूंका स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला

देवी-देवताओं के अपमान का लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन धर्म और हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में मुजफ्फरनगर में आक्रोश नजर आया। रविवार को हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिलाध्यक्ष शैंकी धीमान के नेतृत्व में शिव चौक पर प्रदर्शन करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद, भारत माता की जय और सनातन धर्म ज़िंदाबाद के नारे लगाए। इसे भी पढ़ें:  अमेरिका में दवाइयों पर नया टैक्स: ट्रम्प का बड़ा ऐलान संघ के कार्यकर्ताओं ने

Read More »