रोनी हरजीपुर गांव में छाया शोक, मूसलाधार बारिश से हुआ था हादसा, छत गिरने से मलबे में दब गया था पूरा परिवार
मुजफ्फरनगर। जनपद में करीब छह दिनों तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कहर का असर अभी तक जनपद में बना हुआ है। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम रोनी हरजीपुर में करीब पांच दिन पूर्व मूसलाधार बारिश के दौरान हुए एक दर्दनाक हादसे में घायल महिला ने आज सवेरे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया, तो वहीं गांव में गहरा शोक नजर आया। परिजनों के साथ भाकियू नेता ने मेरठ पहुंचकर महिला का पोस्टमार्टम करवाया और दोपहर बाद गांव में गमगीन माहौल में महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। महिला के घायल दोनो बच्चे भी घर लौट आये, उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

बता दें कि जनपद में 29 अगस्त से छह दिनों तक लगातार बारिश का दौर बना रहा। मूसलाधार बारिश के कारण जनपद में ग्रामीण इलाकों में जान और माल का नुकसान हुआ है। बारिश के कारण चरथावल क्षेत्र के गांवोें में सर्वाधिक नुकसान सामने आया है। यहां पर 02 सितम्बर की रात को हुई भारी बारिश के दौरान गांव रोनी हरजीपुर में अनुज पुत्र स्वर्गीय रमेश पंवार का मकान अचानक धराशायी हो गया। हादसे के वक्त परिवार मकान के अंदर सो रहा था। मलबे के नीचे दबने से अनुज के साथ ही उसकी पत्नी मनसा देवी और दो बच्चे आर्यन और हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर चारों को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया था। यहां से उनको हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। परिजन उपचार के लिए तीनों को मेरठ के आनंद हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे, वहां से परिवार के लोग मनसा देवी को मेरठ मेडिकल में ले आये। बच्चों को उपचार के बाद आराम होने पर घर भेज दिया गया था। मनसा देवी वहीं पर आईसीयू में भर्ती थी।

मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती मनसा देवी की शनिवार की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार और गांव में मातम छा गया। अनुज के दोनों बच्चे आर्यन और हर्षित का बुरा हाल था। परिवार में कोहराम जैसी स्थिति रही। सूचना मिलने पर भाकियू नेता विकास शर्मा परिजनों के साथ रविवार की सुबह मेरठ मेडिकल पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में अनुज का बड़ा नुकसान हुआ। दो पशुओं की भी मौत हो गई थी, जबकि घर का सारा सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। उन्होंने महिला का पोस्टमार्टम करवाया और दोपहर बाद गांव रोनी हरजीपुर में गमगीन माहौल में मनसा देवी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
भाकियू नेता विकास शर्मा ने फोन के माध्यम से अधिकारियों को हादसे की जानकारी दी। उन्होंने जिलाधिकारी से पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की। विकास शर्मा ने रोष जताया कि पांच दिनों से लगातार बारिश के चलते ग्रामीण इलाकों में कई घर गिर चुके हैं, लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं, लेकिन अब तक तहसील से सर्वे टीम गांवों में नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से हादसे के शिकार परिवारों का दर्द और बढ़ रहा है। गांव रोनी हरजीपुर में गम का माहौल है। ग्रामीण आपस में पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं, लेकिन सरकारी मदद अब तक नहीं पहुंची।







