Home » उत्तर-प्रदेश » ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना कस्बे में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। पुराने बिजली घर के पास तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय शमशाद और उनकी पत्नी खुशनुदा के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दंपत्ति एक डॉक्टर के यहां से इलाज कराकर अपने घर लौट रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और कुचलते हुए निकल गया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौके पर ही जान चली गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मृतकों के परिवार में कोहराम छा गया।

बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक और उसके चालक को घटनास्थल से ही हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। इस दुखद हादसे ने एक बार फिर सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने की कीमत लोगों की जान से चुकाने की गंभीरता को उजागर किया है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »