Home » उत्तर-प्रदेश » शुकतीर्थ पहुंचे एसएसपी को स्वामी ओमानंद ने किया सम्मानित

शुकतीर्थ पहुंचे एसएसपी को स्वामी ओमानंद ने किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। 11 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुकतीर्थ क्षेत्र में प्रस्तावित आगमन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने अपने बंदोबस्तों को परखना शुरू कर दिया है। इस दौरान शुकदेव आश्रम पहुंचने पर स्वामी ओमानंद ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा का स्वागत और सत्कार करते हुए उनको सम्मानित किया।

शुकतीर्थ में 11 जून को समनदास महाराज के सत्संग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है। इसको लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस प्रशासनिक अफसर काफिले के साथ शुकतीर्थ पहुंचे और हेलीपैड, जनसभा स्थल, पार्किंग आदि स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने समनदास आश्रम में सुरक्षा बंदोबस्तों का जायजा लिया।

वो शुकतीर्थ सिथत भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में पहुंचे और तीर्थ जीर्णाे(ारक वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज को श्र(ाजंलि.अर्पित करते हुए सि( अक्षय वट की परिक्रमा की। उन्होंने श्री शुकदेव मंदिर में पूजन के बाद पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी ओमानन्द महाराज से भेंट करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही एसएसपी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के 11 जून के संभावित कार्यक्रम को लेकर एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ डॉ. रवि शंकर मिश्रा के साथ व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा भी की। यहां कथाव्यास अचल कृष्ण शास्त्री, ट्रस्टी ओमदत्त देव मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »