Home » उत्तर-प्रदेश » गंगा घाट पर डीएम ने की सफाई, सीएम प्रोग्राम को परखी व्यवस्था

गंगा घाट पर डीएम ने की सफाई, सीएम प्रोग्राम को परखी व्यवस्था

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरपाल निर्वाल के साथ आज जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा ने आगामी गंगा दशहरा मेले के दृष्टिगत शुक्रतीर्थ गंगा घाट स्थल का निरीक्षण कर मेले में कि गई व्यवस्थाओं देखा तथा संबंधितों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी का प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत अध्यक्ष जिला पंचायत एवं जिलाधिकारी ने शुक्रतीर्थ स्थल के बने समन दास आश्रम का भी निरीक्षण किया। सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कि जाएं। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अध्यक्ष जिला पंचायत एवं जिलाधिकारी ने शुक्र तीर्थ स्थल एवं गंगा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले से पूर्व सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए मेले स्थल की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए, साफ सफाई सुनिश्चित करें, साथ ही मेले से पूर्व नाव एवं गोताखोरों की गंगा घाट पर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गंगा घाट पर बेरीकेटिंग की जाए। पीने की पानी, विद्युत आपूर्ति तथा शौचालय पार्किंग व्यवस्था आदि की व्यवस्थाओं करने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। महिलाओं को गंगा घाट पर स्नान घर बनाये जाए। मेले में पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत एवं जिलाधिकारी ने शुक्र तीर्थ गंगा घाट स्थल पर श्रमदान भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, उप जिलाधिकारी जानसठ, ए एम ए जिला पंचायत योगेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »