Home » ताज़ा खबरे » जेलर ने तीन लड़कियों की जिंदगी कर दी बर्बाद, किया हंगामा…युवती ने लगाए घिनौने आरोप

जेलर ने तीन लड़कियों की जिंदगी कर दी बर्बाद, किया हंगामा…युवती ने लगाए घिनौने आरोप

एटा- जेलर के आवास के बाहर युवती ने जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि जेलर ने उसका मानसिक और शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं वो तीन अन्य लड़कियों की भी जिंदगी ऐसे ही बर्बाद कर चुका है। एटा में एक युवती ने सोमवार की शाम जेलर के आवास पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। जेलर पर शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण करने का आरोप लगाया। इसके अलावा यह गंभीर आरोप भी लगाया कि जेलर की वजह से तीन अन्य लड़कियों का जीवन खराब हो गया। इनमें से एक ने तो जान दे दी है। हंगामा कर रही युवती ने बताया कि जिला कारागार में तैनात जेलर प्रदीप कश्यप की तैनाती आगरा में रही थी। उस समय वहां इन्होंने मुझे अपने साथ रखा। जब मैंने कहा कि आपसे काफी छोटी हूं और आपकी पत्नी भी है तो मुझसे क्या मतलब लेकिन यह नहीं माने। गोरखपुर में तैनाती के दौरान भी अपने साथ रखा। इसके बाद जब एटा में इनका स्थानांतरण होकर आया, तबसे तीन बार जेल के अंदर भी गई हूं। इन्होंने हर बार कहा कि तुम मेरे लिए सब कुछ हो। जब मैंने साथ में रहने से इन्कार कर विरोध किया तो बुरी तरह से मारते थे।  युवती ने यह भी आरोप लगाया कि मेरे अलावा तीन अन्य लड़कियों के साथ इन्होंने ऐसा ही किया है। जिसके बाद एक लड़की ने परेशान होकर जान दे दी। मुझे वह जान से मारने की धमकी देते हैं। हर जगह गुहार लगा ली मगर मेरी कोई नहीं सुनता। जेलर प्रदीप कश्यप ने बताया कि युवती की ओर से लगाए गए सारे आरोप गलत हैं। घर पर आकर इसने बेवजह गाली-गलौज, धक्कामुक्की और हंगामा किया। इसके खिलाफ मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »