पति के जाने के बाद प्रेमी संग करती थी ऐश… जीजा ने बना लिया था वीडियो, कटवाई गर्दन

मथुरा। मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में एक नवंबर को मिली सिर कटी लाश के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस मृतक युवक की हत्या के पीछे साले की पत्नी के अवैध संबंधों में बाधा उत्पन्न करना बता रही है। पुलिस ने हत्या करने वाले युवक और साले की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मृतक का सिर और कुल्हाड़ी भी बरामद की है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि एक नवंबर को बलदेव थाना क्षेत्र में एक सिर कटे युवक का शव मिला था। तीन नवंबर को उसकी शिनाख्त मूल रूप से धौलपुर के थाना कोलारी स्थित ऊंची का पुरा एवं वर्तमान में आगरा के थाना सिकंदरा के वाटर वर्क्स स्थित मोहल्ला राधाकृष्ण धाम निवासी ओमप्रकाश ;33द्ध के रूप में हुई। शिनाख्त होने के बाद मृतक युवक की पत्नी श्रीमती ने तीन नवंबर को सिकंदरा के गौरीकुंज निवासी अजय गोस्वामी, बलदेव निवासी राहुल उर्फ पिल्ला तथा गौरव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। एसएसपी ने मामले के खुलासे के लिए एसपी देहात त्रिगुण बिषेन के नेतृत्व में टीम बनाकर सीओ महावन और थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह को निर्देश दिए। मंगलवार को पुलिस ने अजय गोस्वामी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल लिया। पुलिस को उसने बताया कि मृतक युवक के साले की पत्नी से उसके संबंध थे। इसमें वह बाधा उत्पन्न कर रहा था। उसके घर में बैठकर शराब पीने की वीडियो भी बना लिया था। इसे लेकर विवाद भी हुआ था। अवैध संबंधों में बाधा उत्पन्न करने के चलते वह एक नवंबर को ओमप्रकाश को अपने साथ ले गया। दोनों ने शराब पी और अपने मामा दिनेश गोस्वामी के घर ले गया। यहां से वह उसे गांव सेहत ले गया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को झाड़ियों में छुपाकर मामा दिनेश के घर पहुंचा। उसने अपने मामा को पूरा घटनाक्रम बताया। आरोपी अजय के अनुसार उसके मामा ने पहचान छुपाने के लिए कुल्हाड़ी से ओमप्रकाश की गर्दन काट दी और सिर को अपने घर के पीछे यमुना नदी में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में मृतक की साले की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है। क्योंकि दोनों ने ही मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का सिर और कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, यहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक का साला और वह पूर्व में एक ही स्थान पर रहते थे और सब्जी की ढकेल लगाते थे। इसके बाद मृतक युवक का साला दूसरे स्थान पर रहने लगा। इधर, मृतक युवक की बहन और उसकी बहनोई भी पड़ोस में रहने के लिए आ गए। साले की कमर में चोट लगने के कारण वह कुछ काम नहीं करता। इसी का फायदा उठाते हुए वह उसके घर में घुसा और साले की पत्नी से नजदीकी बढ़ाई। इसका विरोध ओमप्रकाश करता था। कुछ दिन पहले ही अजय अपनी प्रेमिका के घर में बैठकर शराब पी रहा था। इसका ओमप्रकाश ने वीडियो बना लिया। इस पर महिला ने विरोध किया और अपने जीजा को ही थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दोनों के बीच में झगड़ा हुआ, लेकिन बाद में माफी मांगने पर मामला रफा-दफा हो गया, लेकिन अजय लगातार ओमप्रकाश के बीच में आने से परेशान था। इसी के चलते उसने ओमप्रकाश की हत्या कर ली। थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि मृतक युवक का सिर अजय ने या उसके मामा दिनेश ने काटा है। अभी मामले की विवेचना चल रही है। मुकदमे में अन्य कुछ लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  पालिका क्वार्टरों में अवैध कब्जे तलाशने का काम शुरू

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »