पंजाब में बाढ़ का कहर, 23 जिलों के 1200 से ज्यादा गांव प्रभावित

पंजाब में लगातार हो रही बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी ने हालात बिगाड़ दिए हैं। राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, यह बाढ़ पिछले कई दशकों में सबसे भयावह मानी जा रही है।

लगातार बढ़ते जलस्तर से करीब 3.75 लाख एकड़ कृषि भूमि, खासकर धान की फसलें, पानी में डूब गई हैं। बड़ी संख्या में पशुधन भी प्रभावित हुआ है, जिससे ग्रामीण इलाकों की आजीविका को गहरा नुकसान पहुंचा है।

इसे भी पढ़ें:  उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, सुनवाई शुरू

राज्य के मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीसी और मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए हैं कि आपदा की स्थिति से निपटने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को राहत कार्यों में तेजी लाने और सभी विभागों को छुट्टियों में भी ड्यूटी पर तैनात रहने का आदेश दिया गया है। पीडब्ल्यूडी, बिजली और जल संसाधन विभाग को सेवाएं बहाल करने का काम युद्ध स्तर पर करने के लिए कहा गया है। वहीं टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल व लैंडलाइन सेवाएं जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  छपार टोल प्रकरण: रालोद नेता ने मांगेराम त्यागी व दो साथियों पर दर्ज कराया मुकदमा

सतलुज किनारे गांव जलमग्न

भाखड़ा डैम से छोड़े गए पानी के बाद सतलुज नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। इसके चलते मोगा जिले के संघेड़ा, कंबो खुर्द और सेरेवाला गांव पूरी तरह पानी में घिर गए हैं। जानकारी के मुताबिक, लगभग 250 घर डूब चुके हैं। लोग नावों से जरूरी सामान निकाल रहे हैं और छतों व बांधों पर अपना सामान व पशु सुरक्षित कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  कूड़ा डालने के विवाद में खूनी संघर्ष... किशोरी की मौत, छह घायल

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जलस्तर और बढ़ा तो हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सतलुज के किनारे बसे करीब 30 गांवों की लगभग 6,000 एकड़ फसल पहले ही बर्बाद हो चुकी है।

मोगा प्रशासन ने तीन प्रभावित गांवों के लिए नजदीकी स्कूलों में राहत शिविर बनाए हैं। यहां लोगों को पीने का पानी, दवाइयां और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »