Home » उत्तर-प्रदेश » योगी सरकार के मंत्री कपिल देव ने जनता के बीच रहकर मनाया रक्षाबंधन

योगी सरकार के मंत्री कपिल देव ने जनता के बीच रहकर मनाया रक्षाबंधन

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने सोमवार को अनोखे अंदाज में रक्षाबंधन का पर्व मनाया। वो बहनों को प्रेमोपहार देने के लिए जनता के बीच निकले और घर घर जाकर उन्होंने राखियां बंधवाई। इस दौरान उन्होंने दलित बस्ती में पहुंचकर महिलाओं और बच्चियों से मिलकर राखी बंधवाई। लोगों ने उनका घर घर स्वागत किया।

सोमवार को देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बंधे और अटूट प्रेम और विश्वास के पावन पर्व पर एक दूसरे के साथ खुशियां मनायी। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शहरी क्षेत्र की दलित बस्तियों में पहुंचकर महिलाओं और बालिकाओं से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। नगर विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा मुजफ्फरनगर के मोहल्ला आबकारी, बारादरी, आर्यपुरी की सेवा बस्तियों की बहनों संग यह त्यौहार मनाया।

मंत्री कपिल देव को सभी बहनों ने राखी बांधी और बड़े स्नेह व सम्मान के साथ उनका स्वागत किया। मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा सरकार माताओं और बहनों के सम्मान और उनके हितों की रक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर उनके जीवन को खुशहाल बना रहीं हैं। इस अवसर पर भाजपा हनुमत मंडल अध्यक्ष दीपक मित्तल, महामंत्री राधे वर्मा, महामंत्री डॉक्टर अनुज पचिसिया, मंडल मंत्री विवेक चौहान, मनु प्रिय मजदूर, चमन वाल्मीकि, जिला अनुसूचित मोर्चा अमित, मेहर चंद, रामकुमार वर्मा, सुशील प्रजापति, सभासद मोहित मलिक, राजकुमार गोयल, अनिल नामदेव, कपिल त्यागी मंडल अध्यक्ष, राजकुमार सि(ार्थ, पूर्व सभासद मुकेश कुमार, शोभित गुप्ता, मुकेश तेजियान, विनोद डावर, सुभाष मित्तल, सतबीर अमीन, राहुल, सुभाष, सरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »