मुजफ्फरनगर। कोविड-19 वायरस संक्रमण के कारण रमजान, ईद, रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी, नवरात्र के बाद अब दशहरा भी फीका रहा। शहर में लोगों को दशहरा मेले के सबसे बड़े आयोजन से निराश होना पड़ा। ऐसे में आज नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने परिजनों के साथ अपने मीका विहार स्थित आवास पर रावण के पुतला का दहन करते हुए समाज से बुराई मिटाने का संकल्प लिया और कोरोना वायरस संक्रमण के खत्म होने की कामान की।
हर साल नुमाइश ग्राउंड में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को आज बहुत ही कम लोगों के बीच में संपन्न कराया गया कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कपिल देव अग्रवाल विधायक उमेश मलिक राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सरदार सुदर्शन सिंह बेदी प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल सतीश गोयल कुश पूरी एवं कुछ दर्शकों की मौजूदगी में ही पुतले का दहन किया गया इसके पश्चात पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के आवास पर भी रावण के पुतले का दहन किया गया पालिका अध्यक्ष के सभी परिवार वालों एवं कॉलोनी वासियों ने मिलकर रावण के पुतले का दहन किया गया।