ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होने पर क्यों भड़की चेयरपर्सन, अंजू अग्रवाल! जानिए किसे बताया मक्खी-मच्छर...

रविवार का दिन नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के लिए स्वप्न सरीखा था। इस दिन शहर के विकास और स्वच्छता अभियान के लिए उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट धरातल पर लाया गया, लेकिन इस अवसर पर अंजू अग्रवाल जमकर भड़की। उन्होंने कुछ लोगों को मक्खी और मच्छर बताकर सम्बोधित किया।

Update: 2021-02-21 09:59 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर को स्वच्छता के पैमाने पर खरा साबित करने के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की कड़ी में आज एमएसडब्ल्यू प्लांट की शुरूआत करने के बाद उत्साह से लबरेज चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने शिकायतकर्ताओं को शहर के विकास में बड़ा रोडा बताते हुए कहा कि अभी तक शहर में प्रचार प्रसार के लिए फोटो लगाने पर शिकायत करने वाले लोग अब इस प्लांट के संचालन को भी भ्रष्टाचार से जोड़कर शिकायत करने के लिए मक्खी मच्छर की भांति उडते फिरेंगे।

चेयरपर्सन ने इन लोगों को चुनौती पेश करते हुए कहा कि यदि उनको मेरे फोटो लगने और पेंटिंग बनने से इतनी ही तकलीफ है तो वह भी अगला चुनाव लड़कर चेयरमैन बनें और अपने फोटो लगवायें। उन्होंने कहा कि मेरा सि(ांत झुकना और डरना नहीं रहा है। शहर की जनता भी इसकी साक्षी है।


मैंने जिम्मेदारी मिलने के बाद कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं किया है। 50 वार्डों में पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों के अनुसार ही हम विकास कार्य करा रहे हैं। इन मच्छर मक्खी को पीएम मोदी और सीएम योगी के फोटो लगाने पर भी आपत्ति होगी। उन्होंने कहा कि उनको इन शिकायतों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

हम विकास की ओर कदम बढ़ाए हुए हैं और सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास की नीति पर ही कार्य कर रहे हैं। बोर्ड के अवशेष अवधि मैं और अधिक ऊर्जा के साथ काम करेंगे। पूरा बोर्ड मेरे सहयोगी के रूप में साथ खड़ा है। 

Tags:    

Similar News