डीआईओएस को गायब मिले 14 शिक्षक, कटेगा वेतन

दीपचंद ग्रेन चैम्बर इंटर काॅलेज में प्रार्थना सभा में किया गजेन्द्र कुमार ने औचक निरीक्षण

Update: 2023-05-12 11:06 GMT

मुजफ्फरनगर। विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण को गुणवत्ता परक बनाने और विद्यार्थियों व शिक्षकों को शिक्षा के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराने के लिए जनपद में शुरू किये गये औचक निरीक्षण में शिक्षा की स्थिति और शिक्षकों की जिम्मेदारी सभी की पोल खुल रही है। शुक्रवार को अभियान के तहत किये गये दूसरे निरीक्षण में भी एक इंटर काॅलेज में 14 शिक्षक गैर हाजिर मिले। इनका वेतन काटने के निर्देश दिये गये हैं। नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत नई मण्डी स्थित दीपचंद ग्रेन चैम्बर इंटर काॅलेज की प्रातःकालीन सभा में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके द्वारा शिक्षकों तथा बच्चों को प्रेरणादायी उदबोधन दिया गया तथा बाद में कक्षा कक्षों, प्रयोगशालाओं, कार्यालय, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, पुस्तकालय खेल का मैदान आदि का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक सुधारात्मक सुझाव दिये गए। डीआईओएस ने बताया कि आज दीपचंद ग्रेन चैम्बर इंटर काॅलेज में निरीक्षण के दौरान 14 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। इन सभी अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन से एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालय में कुछ खामियां मिली, जिनको सुधार के लिए प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि नया सत्र-नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के काॅलेजों में पठन पाठन का वातावरण दुरुस्त करने के उद्देश्य से औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए वो स्वयं और उनके स्तर पर नियुक्त अधिकारियों के द्वारा किसी भी राजकीय, सहायता प्राप्त या वित्तविहीन विद्यालय का प्रातः कालीन सभा में छात्र छात्राओं और शिक्षकों को संबोधन देने का कार्य किया जा रहा है। संबोधन के उपरांत विद्यालय के समस्त भौतिक संसाधनों, उपस्थिति छात्र और शिक्षक, वित्तीय अभिलेख, शिक्षक डायरी, प्रयोगशालाएँ, पुस्तकालय, कक्षा कक्ष का निरीक्षण भी किया जा रहा है।

पहले ही निरीक्षण प्रपत्र विद्यालयों को भेजा हुआ है, उसकी प्रतियाँ प्रधानाचार्य निरीक्षण टीम को उपलब्ध करायेंगे। यह कार्यक्रम ग्रीष्म अवकाश के बाद भी जारी रहेगा। उन्होंने प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वो प्रातः कालीन सभा में प्रार्थना, आज का विचार, मुख्य समाचार, प्रत्येक शिक्षक के द्वारा एक दिन प्रेरणादायी संक्षिप्त संबोधन तथा राष्ट्रीय गान को समाहित करें। बच्चों को कुछ एक्सरसाइज भी करायें। उन्होंने बताया कि इन निर्देशों में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि कोई भी शिक्षक कक्षा कक्षों में मोबाइल आॅन या आॅफ किसी भी स्थिति में लेकर नहीं जायेगा। प्रधानाचार्य उनके फोन को सुरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण में कक्षा कक्षों में किसी विद्यार्थी या शिक्षक के पास फोन मिला तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। प्रधानाचार्य स्वयं भी सप्ताह में बारह कालांश लेंगे और शिक्षक डायरी बनायेंगे तथा सभी शिक्षकों से भी बनवायेंगे, निरीक्षण के दौरान इसका अनिवार्य रूप से अवलोकन किया जायेगा और ना बनाने या पूर्ण ना होने, हस्ताक्षर ना होने की दशा में सम्बंधित प्रधानाचार्य या शिक्षक की प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति की जायेगी। कोई भी शिक्षक विद्यालय में टी शर्ट और जीन्स में नहीं आयेंगे साथ ही महिला शिक्षकों से भी शालीन पोशाक धारण करने की अपेक्षा की गई है। शैक्षिक पंचांग का अक्षरशः पालन किया जायेगा।

बता दें कि डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने नया सत्र नया सवेरा अभियान के तहत औचक निरीक्षण की शुरूआत गुरूवार को शहर के चैधरी छोटू राम इंटर काॅलेज और डीएवी इंटर काॅलेज से की है। गत दिवस चैधरी छोटू राम इंटर काॅलेज में निरीक्षण के दौरान छात्रों के साथ-साथ प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ नदारद मिला। इस डीआईओएस ने एक दिन का वेतन काटने के साथ प्रधानाचार्य और शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। चैधरी छोटूराम इंटर काॅलेज में केवल दो विद्यार्थी, चार चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी और सहायक अध्यापक ही उनको उपस्थित मिले।

Tags:    

Similar News