कांशीराम कालौनियों की बदहाली पर डीएम सेल्वा सख्त

अफसरों को दिये समस्याओं का निस्तारण कराने के निर्देश, मंत्री कपिल देव के निरीक्षण के बाद एक्शन मोड पर आया प्रशासन

Update: 2020-12-19 10:16 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर से सटे क्षेत्रों में विकसित कांशीराम आवासीय कालौनियों में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही जल, सफाई और निकासी की व्यवस्था को लेकर बनी समस्याओं के निस्तारण के लिए आज जिला प्रशासन एक्शन मोड पर नजर आया। मंत्री कपिल देव के दौरे के बाद अब जिलाधिकारी ने इन कालौनियों में सामने आयी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए दिशा निर्देश दिये। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि यदि जनसुविधाओं के लिए सफाई और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही बरती गयी तो अफसरों के खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी।

बता दें कि शुक्रवार सवेरे राज्य सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शहर के सरकूलर रोड पर शाकुन्तलम आवास विकास परिसर में स्थित कांशीराम कालौनी तथा शामली रोड पर ग्राम खांजापुर में स्थित कांशीराम आवास कालौनी का निरीक्षण करते हुए वहां लोगों से समस्याओं को लेकर बातचीत की थी। यहां पर जलापूर्ति, साफ सफाई के साथ ही जल निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी टोटा पाये जाने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएम सेल्वा कुमारी जे. के समक्ष ही नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिये थे।

इसी के दृष्टिगत शनिवार को सवेरे कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी भवन में डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने अफसरों की मीटिंग बुलाई। इस दौरान डीएम ने दोनों ही कांशीराम आवासीय कालौनियों में व्याप्त समस्याओं का उचित स्तर पर निस्तारण करने के निर्देश अफसरों को दिये। उन्होंने कहा कि कांशीराम कालौनियों में जल निकासी की व्यवस्था कराई जाये इसके साथ ही वहां पर सफाई प्रतिदिन हो और जलापूर्ति में उत्पन्न बाधा को भी निस्तारित कराया जाये। उन्होंने अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन समस्याओं के निस्तारण में कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जल्द से जल्द इनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।

बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, एसडीएम सदर दीपक कुमार, नगर पालिका परिषद् की ईओ आईएएस अमृतपाल कौर सहित जलकल विभाग व विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News