डीएम सेल्वा को अब प्राइवेट हाॅस्पिटल में नहीं लगेगा कोराना टीका

कोरोना टीकाकरण अभियान में शासन ने अब बड़ा फैसला लेते हुए प्राइवेट हाॅस्पिटल में निःशुल्क कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगाये जाने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत अब मुजफ्फरनगर में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को इन निजी अस्पतालों में दूसरी डोज नहीं लगेगी।

Update: 2021-03-02 16:21 GMT

मुजफ्फरनगर। कोरोना टीकाकरण को लेकर देश और प्रदेश के साथ ही जनपद में भी तीसरा चरण प्रारम्भ हो चुका है। पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीकाकरण कराया गया है। जनपद में इसके लिए प्राइवेट हाॅस्पिटल में भी यह टीकाकरण कराया गया और पहली डोज दी गयी थी, लेकिन अब इन प्राइवेट हास्पिटल में निःशुल्क कोविड-19 वैक्सीन की डोज नहीं लगायी जा सकेगी। इनमें डोज लगवाने के लिए 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जनपद में ऐसे चार प्राइवेट अस्पताल हैं, जिनमें हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को अभियान के दौरान निःशुल्क टीकाकरण किया गया था। इन अस्पतालों में पहली डोज लेने वाले लोगों को अब दूसरी डोज सरकारी अस्पतालों में लगवानी पडेगी। इनमें डीएम सेल्वा कुमारी जे. भी शामिल है। उनको पहली डोज शान्ति मदन हाॅस्पिटल में लगायी गयी थी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार अब जिन स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को निजी अस्पतालों में विशेष सत्रो का आयोजन कर कॉविड वैक्सीनेशन की पहली डोज दी गई थी उन्हें दूसरी डोज अब सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद में शांति मदन हॉस्पिटल, वर्धमान हॉस्पिटल महावीर चौक, न्यू वर्धमान हॉस्पिटल जानसठ रोड, यातायात पुलिस लाइन, पुलिस लाइन स्कूल तथा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में विशेष सत्रों का आयोजन कर स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज दी गई थी,उन्हें अब दूसरी डोज सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि शांति मदन हॉस्पिटल, वर्धमान हॉस्पिटल महावीर चौक, न्यू वर्धमान हॉस्पिटल जानसठ रोड और मुजफ्फरकनगर मेडिकल काॅलेज बेगराजपुर पर कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगवाने वाले लाभार्थियों को दूसरी डोज अब उनकी नियत तिथि पर जिला पुरुष अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल में लगायी जाएगी तथा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के लाभार्थियों को दूसरी डोज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली पर लगायी जाएगी एवं पुलिस लाइन यातायात और पुलिस लाइन स्कूल में प्रथम डोज लगवाने वाले लाभार्थियों को दूसरे डोज पुलिस लाइन स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों दूसरी डोज निःशुल्क लगाई जाएगी लेकिन यदि कोई लाभार्थी निजी अस्पताल में वैक्सीनेशन कराना चाहता है तो उसे उसका शुल्क अदा करना होगा।

Tags:    

Similar News