मुजफ्फरनगर के स्पोट्र्स स्टेडियम में बनेगा आधुनिक शौचालय

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया शिलान्यास। नुमाइश कैंप-जाट कालौनी की जल निकासी के लिए नाला निर्माण को भी मिली हरी झण्डी।

Update: 2021-03-03 09:53 GMT

मुजफ्फरनगर। नगरीय विकास को चार चांद लगाने के अभियान में जुटी नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने आज खिलाड़ियों की समस्याओं को देखते हुए मेरठ रोड स्थित चौ. चरण सिंह स्पोट्र्स स्टेडियम में आधुनिक शौचालय के निर्माण के साथ ही क्षेत्रीय जल निकासी को प्रभावी बनाने के लिए आरसीसी नाला निर्माण कार्यों को हरी झण्डी दी। चेयरपर्सन ने आज भाजपा जिलाध्यक्ष और सिटी मजिस्ट्रेट के साथ इन विकास कार्यों का शिलान्यास किया।


बुधवार को पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला तथा नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से चौ. चरण सिंह स्पोट्र्स स्टेडियम नुमाइश कैंप में खिलाड़ियों और खेल विभाग के अधिकारी एव कर्मचारियों तथा कोच आदि के लिए मूलभूत जन सुविधा हेतु आधुनिक शौचालय एवं मूत्रालय का शिलान्यास किया गया। चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि आधुनिक शौचालय का निर्माण होने पर स्टेडियम में प्रतिभागी खिलाड़ियों को इसका पूर्णरूपेण लाभ मिलेगा।

इसकी यहां पर काफी आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यहां पर पूरे जिले से विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी पहुंचते हैं। तत्पश्चात उपस्थित महानुभाव के द्वारा नगर पालिका परिषद द्वारा स्टेडियम के बाहर निर्मित कराए जा रहे आरसीसी नाले का भी शिलान्यास करते हुए कार्य प्रारंभ कराया गया। इससे नुमाइश कैंप एवं जाट कालोनी के पानी की समुचित निकासी होगी। विजय शुक्ला द्वारा दोनों स्थलों पर नारियल तोड़कर, पुष्प अर्पित करते हुए शिलान्यास किया गया। उनके द्वारा नगर में चल रहे पालिका के विकास कार्यों की प्रशंसा भी की गई ससाथ ही स्पोर्ट्स स्टेडियम के उपस्थित अधिकारियों द्वारा भी आधुनिक शौचालय निर्माण की कार्यवाही के लिए चेयरपर्सन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। स्टेडियम पर पहुंची चेयरपर्सन का वहां पर पै्रक्टिस कर रहे क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ ही खेल विभाग के अधिकारियों व कोच ने भी स्वागत किया।


इस अवसर पर सभासद पवन कुमार, नरेश चंद्र मित्तल, सभासद पति नौशाद कुरेशी, शिवम चैधरी के अलावा कपिल कुमार अवर अभियंता निर्माण, पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक, अशोक ढींगरा, संजय गुप्ता, मनोज बालियान, रजत अग्रवाल लिपिक तथा कांट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश त्यागी, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं पालिका एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम के संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा खिलाड़ी छात्र एवं संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News