अब महिला सशक्तिकरण पर काम करेगा सर्विसेज क्लब

सर्विस क्लब की नई कमेटी ने संभाला कामकाज, क्लब में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के कार्यक्रमों के आयोजन पर हुआ विचार, निर्वाचित पदाधिकारियों को डीएम ने दी बधाई, कार्यों को गति देने पर दिया जोर

Update: 2020-12-29 10:39 GMT

मुजफ्फरनगर। इंटरनेशल वूमेन टेनिस टूर्नामेंट के लिए अपनी पहचान बनाने वाले सर्विस क्लब की नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन के बाद आज पहली मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें कमेटी के नये पदाधिकारियों को कामकाज सौंपने के साथ ही आगामी कार्यक्रमों और क्लब में चल रहे कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया गया। क्लब की अध्यक्ष डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने नयी कमेटी में निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देने के साथ ही कार्यों को गति प्रदान करने पर जोर दिया।

मंगलवार को प्रकाश चौक पर स्थित सर्विसेज क्लब की नवीन निर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा की गयी।


बता दें कि विगत 23 दिसम्बर को सर्विसेज क्लब की कार्यकारिणी के लिए 11 पदों पर निर्वाचन सम्पन्न हुआ है। क्लब अध्यक्ष जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर होता है। उसके बाद सचिव पद पर 2 साल के लिए सिटी मजिस्ट्रेट नामित सचिव होते हैं, दो साल के लिए कोई भी सदस्य सचिव चुना जाता है। इसके अलावा उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व सदस्य के बाकी पदों के लिए सिविलियन मुजफ्फरनगर चुनाव के माध्यम से वोटों के आधार पर चुने जाते हैं। इस बार सर्विसेज क्लब के 11 पदों के लिए 30 दावेदारों ने नामांकन किये थे। इसमें उपाध्यक्ष पद पर जनपद में मशहूर फिजिशियन व डायबिटोलाॅजिस्ट डा. मनोज काबरा निर्वाचित हुए।


मंगलवार को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का आयोजन सर्विसेज क्लब में किया गया। इसमें क्लब अध्यक्ष जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के साथ निर्वाचित पदाधिकारियों ने क्लब में चल रहे मरम्मत कार्यों, बुक लाइब्रेरी निर्माण के साथ अन्य कार्यों को लेकर चर्चा की। उपाध्यक्ष डा. मनोज काबरा ने बताया कि सर्विसेज क्लब में बुक लाइब्रेरी को एक नया लुक देने पर विचार हुआ है। इसके साथ ही इस साल सर्विसेज क्लब की ओर से मुख्य रूप से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराये जाने पर भी सहमति बनी हैं। उन्होंने बताया कि इनमें कुछ खेल प्रतियोगिताएं भी शामिल हो सकती हैं। इस अवसर पर डीएम सेल्वा कुमारी जे. को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मीटिंग में मुख्य रूप से डीएम सेल्वा कुमारी जे, उपाध्यक्ष डा. मनोज काबरा, सचिन भुवनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष भाटिया, डा. देवेन्द्र सिंह मलिक, डा. मनीष अग्रवाल, डा. रवि त्यागी, अभिनव गोयल, विपुल भटनागर, पवन कुमार सिंघल, रूचिन गुप्ता, विदित त्यागी व विजय वर्मा आदि मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News