पीएम आवास आवेदन को अब अंतिम मौकाः संदीप कुमार

11 व 12 फरवरी को नगरीय निकायों में लगाये जायेंगे विशेष कैम्प, 16 फरवरी तक मांगी डीपीआर

Update: 2021-02-09 10:11 GMT

मुजफ्फरनगर। पीएम आवास योजना में लाभ पाने के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका मिला है। इसके लिए 11 फरवरी से दो दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन जनपद के प्रत्येक नगरीय निकायों में कराया जायेगा। 16 फरवरी तक डीपीआर तैयार कर मांगी गयी है।

जिला नगरीय विकास अभिकरण ;डूडाद्ध के परियोजना अधिकारी सन्दीप कुमार सिंह ने बताया कि मिशन निदेशक, एचएफए/सूडा लखनऊ के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ;शहरीद्ध के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण घटक के अन्तर्गत अब तक लाभ से वंचित रहे व्यक्तियों को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए आवास हेतु पुनः आवेदन आंमत्रित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर लाभ उठाते हुए ऐसे व्यक्ति जिनके पास भारतवर्ष में पूर्व में कोई पक्का आवास ना हो, तथा जिनकी पारिवारिक आय 3.00 लाख रूपये वार्षिक से कम हो आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र 11 व 12 फरवरी 2021 तक नगर पालिका और नगर पंचायत के कार्यालय में लगाये गये कैम्प के माध्यम से जमा करा सकते हैं। इन दोनों दिन नगरीय निकायों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि योजना का लाभ 03 किश्तों में प्रथम किश्त -50 हजार रूपये, द्वितीय किश्त -1 लाख 50 हजार रूपये एवं तृतीय किश्त -50 हजार रूपये नियमानुसार सीधे लाभार्थी के खाते में सूडा लखनऊ द्वारा हस्तान्तरित किये जायेंगे। योजना का लाभ प्राप्त कराने हेतु यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की धनराशि की मांग करता है, तो वह अवैध है। उसके खिलाफ पुलिस विभाग में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना में लाभ लेने के लिए लाभार्थी अपने व अपने परिवार के सभी सदस्यों आधार कार्ड, बैंक पास बुक, दो फोटोग्राफ तथा भू- स्वामित्व के अभिलेख सहित आवेदन पत्र के साथ निःशुल्क प्रपत्र जमा कर नियमानुसार योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि जनपद से पीएम आवास योजना में डीपीआर 16 फरवरी तक डूडा कार्यालय में प्राप्त कराने के लिए संबंधित सर्वेयर कंपनी स्पेस कम्बाइन को भी दिशा निर्देश दिये गये हैं। 

Tags:    

Similar News