मुजफ्फरनगर में अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों पर छापों से हड़कम्प

उ.प्र. शासन के निर्देशानुसार आज जनपद मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासन की 7 टीमों का गठन करते हुए अल्ट्रासाउंड सैंटरों पर छापे मारे गये। विभिन्न टीमो द्वारा 28 अल्ट्रासाउंड केंद्रों के औचक निरीक्षण में बड़ी खामी नहीं मिली।

Update: 2021-02-27 14:25 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से शासन के निर्देशानुसार अल्ट्रासाउंड केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आज शासन के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर 28 अल्ट्रासाउंड सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां पर उनके अभिलेखों तथा उनकी प्रक्रियाओं की गहनता के साथ जांच की गई। उन्होंने बताया कि जनपद में आज जिला चिकित्सालय पुरुष मुजफ्फरनगर, जिला महिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर, प्रीमीयर डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारिका कंपलेक्स अंसारी रोड, जमील अल्ट्रासाउंड सेंटर अंसारी रोड, साकेत नर्सिंग होम अंसारी रोड, जगदीश डायग्नोस्टिक सेंटर सदर बाजार, केयर इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर सदर बाजार, गोयल इमेजिंग सेंटर सदर बाजार, रघुवीरी अल्ट्रासाउंड सेंटर सदर बाजार पर छापामार कार्यवाही की गयी।

इसके अलावा जैन एक्स-रे अल्ट्रासाउंड सेंटर सदर बाजार, रामाकृकृष्ण हाॅस्पिटल आर्यपुरी टाउन हाल, आशीर्वाद हास्पिटल सदर बाजार, लीला नर्सिंग होम मेरठ रोड, सदर मेडिकेयर मेरठ रोड, दीवान हास्पिटल जीटी रोड, गोल्ड इमेजिंग सेंटर महावीर चौक, निसार हास्पिटल मेरठ रोड, कलावती नर्सिंग होम इंदिरा कालोनी, हिंद डायग्नोस्टिक सेंटर घास मंडी, वरूण अल्ट्रासाउंड सेंटर घास मंडी, अनुलोक नर्सिंग होम केवल पुरी, डिवाइन हास्पिटल जनकपुरी, मनोकामना अल्ट्रासाउंड जानसठ, पूजा नर्सिंग होम जीटी रोड खतौली, जीवन रेखा नर्सिंग होम जीटी रोड खतौली, जीत नर्सिंग होम जीटी रोड खतौली, संजीवनी अल्ट्रासाउंड सेंटर जीटी रोड खतौली एवं भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर बुढ़ाना रोड खतौली सहित 28 सेंटरों का निरीक्षण किया गया।


आज अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों के इस औचक निरीक्षण में सुश्री अमृतपाल कौर एसडीएम जानसठ, डा. एसके अग्रवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. वीके सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. शरण सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा अरविंद पवार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, दीपक कुमार उप जिलाधिकारी सदर, इंद्र कांत द्विवेदी उप जिलाधिकारी खतौली, जयेंद्र सिंह कुमार तहसीलदार सदर, डा. अशोक कुमार चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ, डा. पुष्पेंद्र कुमार चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली सहित पाकेश कुमार स्टेनो मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रवि कुमार, नरेश कुमार आदि टीमों में शामिल रहे।

उन्होंने बताया कि शासन के आदेशानुसार पीसीपीएनडीटी एक्ट के अन्तर्गत यह कार्यवाही की गयी। कन्या भू्रण हत्या और लिंगानुपात को रोकने क लिए यह कानून बनाया गया है। डा. एसके अग्रवाल ने बताया कि इस छापामार कार्यवाही के दौरान टीमों को अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों पर कोई बड़ी खामी नहीं मिली। छोटी मोटी कमियों को लेकर सेंटरों के संचालकों और चिकित्सकों को चेतावनी दी गयी है।


इसके साथ ही ज्यादातर सेंटरों पर पीसीपीएनडीटी एक्ट की करंट बुक नहीं मिली। इन सेंटरों को इसके लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि बुढ़ाना में यह अभियान नहीं चलाया जा सका है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को सोमवार को क्षेत्र में औचक निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि छापामार कार्यवाही की रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी गयी है। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस अफसर भी टीमों के साथ रहे। 

Tags:    

Similar News