यूपी में आज से चना-चीनी वितरण जांच का विशेष अभियान

संयुक्त आयुक्त व उपायुक्त (खाद्य) मनीष चौहान के नेतृृत्व में, अन्तर-मण्डलीय जांच टीमों का गठन। संयुक्त आयुक्त ने कहा कि गेहूँ, चावल, चीनी तथा चने के वितरण में अनियमितता पाये जाने पर विक्रेता के विरूद्ध विभागीय/वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जायेगी।

Update: 2020-10-28 00:38 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माह अक्टूबर, 2020 में 21 अक्टूबर 2020 से 30 अक्टूबर, 2020 के मध्य वितरण के दूसरे चक्र में निःशुल्क खाद्यान्न के साथ-साथ चना व चीनी के वितरण पर पैनी नजर रखने के दृष्टिगत, वितरण की जांच हेतु संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त (खाद्य) के नेतृृत्व में, अन्तर-मण्डलीय जांच टीमांे का गठन किया है। इन टीमों द्वारा आवंटित जनपदों में 28 अक्टूबर, 2020 से 30 अक्टूबर 2020 के मध्य जांच सुनिश्चित की जायेगी। यह जानकारी खाद्य आयुक्त श्री मनीष चैहान ने आज यहां दी।

खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गेहूं तथा चावल के साथ-साथ प्रत्येक कार्ड पर 01 कि0ग्रा0 निःशुल्क चने का भी वितरण कराया जा रहा है। वर्तमान वितरण चक्र में, प्रत्येक अन्त्योदय कार्ड धारक को 03 कि0ग्रा0 प्रति कार्ड की दर से रू0 54 में 03 माह (अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर 2020) की चीनी का एक साथ वितरण कराया जा रहा है।

खाद्य आयुक्त ने बताया कि संयुक्त आयुक्त (खाद्य) कानपुर मण्डल द्वारा लखनऊ मण्डल के तहत जनपद हरदोई, संयुक्त आयुक्त (खाद्य) गोरखपुर मण्डल द्वारा बस्ती मण्डल के तहत सिद्धार्थनगर, संयुक्त आयुक्त (खाद्य) मेरठ द्वारा सहारनपुर मण्डल के तहत मुज़फ्फरनगर, संयुक्त आयुक्त (खाद्य) प्रयागराज मण्डल द्वारा मिर्जापुर मण्डल के तहत मिर्जापुर, संयुक्त आयुक्त (खाद्य) लखनऊ द्वारा कानपुर मण्डल के तहत, कानपुर नगर, उपायुक्त (खाद्य) अलीगढ़ मण्डल द्वारा आगरा मण्डल के तहत आगरा, उपायुक्त (खाद्य) बरेली मण्डल द्वारा मुरादाबाद मण्डल के तहत बिजनौर, उपायुक्त (खाद्य) मुरादाबाद मण्डल द्वारा बरेली मण्डल के तहत पीलीभीत का निरीक्षण करने हेतु आवंटित किया गया है।

इसके अतिरिक्त उपायुक्त (खाद्य) चित्रकूटधाम मण्डल बांदा द्वारा झांसी मण्डल के तहत जालौन, उपायुक्त (खाद्य) झांसी मण्डल द्वारा चित्रकूट मण्डल के तहत चित्रकूट, उपायुक्त (खाद्य) अयोध्या मण्डल द्वारा देवीपाटन मण्डल के तहत बहराइच, उपायुक्त (खाद्य) वाराणसी/मिर्जापुर मण्डल द्वारा आजमगढ़/प्रयागराज मण्डल के तहत मऊ/प्रतापगढ़, उपायुक्त (खाद्य) आजमगढ़ मण्डल द्वारा वाराणसी मण्डल के तहत वाराणसी, उपायुक्त (खाद्य) आगरा मण्डल द्वारा अलीगढ़ मण्डल के तहत अलीगढ़, उपायुक्त (खाद्य) बस्ती मण्डल द्वारा गोरखपुर मण्डल के तहत गोरखपुर, उपायुक्त (खाद्य) देवीपाटन मण्डल गोण्डा द्वारा अयोध्या मण्डल के तहत सुल्तानपुर तथा उपायुक्त (खाद्य) सहारनपुर मण्डल को मेरठ मण्डल के तहत जनपद मेरठ का निरीक्षण करने हेतु आवंटित किया गया है।

खाद्य आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त (खाद्य) द्वारा, अपने मण्डल में तैनात 02 क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों तथा 02 पूर्ति निरीक्षकों को जांच टीम में सम्मिलित करते हुए, आवंटित जनपदों में 28 अक्टूबर 2020 से 30 अक्टूबर, 2020 तक जांच की कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी। उन्होंने बताया कि गठित टीमों द्वारा निःशुल्क वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न के साथ, विशेष तौर पर चना तथा चीनी के वितरण की जांच की जायेगी। इसके अलावा टीमों द्वारा उन्हें आवंटित जनपदों में स्थित, कम से कम 05 उचित दर दुकानों की जांच की जायेगी, जिसमें सम्बन्धित दुकान में हुए वितरण के सापेक्ष कम से कम 60 प्रतिशत कार्डधारकों से सम्पर्क कर, वितरण के सम्बन्ध में पूछताछ की जायेगी। मनीष चौहान ने बताया कि जांच के दौरान, किसी विक्रेता द्वारा गेहूॅ, चावल, चीनी तथा चने के वितरण में अनियमितता किये जाने की स्थिति पायी जाती है तो, सम्बन्धित जिलाधिकारी के माध्यम से, विक्रेता पर कठोर विभागीय/वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जायेगी।

Tags:    

Similar News