SIR में बढ़ता दबाव: 7 राज्यों में 25 बीएलओ की मौत, बंगाल में 34 मौतों का दावा — सियासत तेज

देशभर में 51 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं तक अपडेटेड voter list पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहे 5.32 लाख से अधिक बीएलओ (BLO) पर काम के अत्यधिक दबाव के आरोप गंभीर रूप ले रहे हैं। पिछले 22 दिनों में 7 राज्यों में 25 बीएलओ की मौत ने इस मामले को और संज्ञीन बना दिया है। वहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने दावा किया है कि सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही 34 बीएलओ या संबंधित कर्मियों की जान गई है। विपक्ष इसे SIR प्रक्रिया में बढ़ते तनाव का नतीजा बता रहा है।
चुनाव आयोग राज्यों और जिलों से विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा में है। आयोग के सूत्रों की मानें तो अभी तक किसी कर्मचारी की मौत को काम के दबाव से जुड़ा हुआ आधिकारिक रूप से प्रमाणित नहीं किया गया है।
बंगाल के मंत्री अरुप बिस्वास ने कहा कि SIR प्रक्रिया के दबाव में 34 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे “पीछे के दरवाजे से NRC लागू करने की तैयारी” बताया और कहा कि SIR का उद्देश्य लोगों में भय पैदा करना है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-शहर में शुरू हुआ डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन

वहीं, बीजेपी आईटी प्रमुख अमित मालवीय का आरोप है कि TMC के दबाव में वोटर सूची में फर्जी नाम जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

गोंडा (UP) में बीएलओ एवं शिक्षक विपिन यादव ने कथित रूप से ज़हर खाकर जान दे दी। पिता सुरेश यादव का आरोप है कि एसडीएम और बीडीओ OBC मतदाताओं के नाम हटाने व सामान्य वर्ग के नाम बढ़ाने का दबाव डाल रहे थे, और मना करने पर कार्रवाई व गिरफ्तारी की धमकी दी गई थी। पत्नी सीमा ने भी आधार के बिना नाम जोड़ने के निर्देश मिलने का दावा किया और बताया कि पति लगातार मानसिक दबाव में थे।

इसे भी पढ़ें:  सर्वखाप पंचायत पर गठवाला के धर्मेन्द्र की ‘अंताक्षरी’ से खलबली

बरेली (UP) में 26 नवंबर को बीएलओ सर्वेश गंगवार (47) ड्यूटी के दौरान अचानक गिर पड़े, बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि देर रात तक काम कराने के कारण स्वास्थ्य बिगड़ा।

इन घटनाओं ने चिंता इसलिए भी बढ़ाई है क्योंकि अगले साल देश में जनगणना शुरू होनी है, और इसमें भी सबसे ज्यादा जिम्मेदारी शिक्षकों और फील्ड कर्मचारियों पर ही रहेगी। यदि स्थितियां नियंत्रण में नहीं आईं, तो फील्ड टीमों पर दबाव और बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें:  झांसी में फसल बर्बाद होने से किसान ने की आत्महत्या, 15 दिन बाद होनी थी बेटी की सगाई

Also Read This

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को देवरिया कोर्ट से जमानत, पत्नी नूतन ठाकुर की अग्रिम जमानत खारिज

देवरिया | देवरिया जिला जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को जिला अदालत से जमानत मिल गई है। अदालत के आदेश के बाद अब परवाना जेल प्रशासन तक पहुंचते ही उनकी रिहाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यह मामला उनकी पत्नी के नाम खरीदी गई जमीन से जुड़े कथित दस्तावेजी विवाद से संबंधित है। हालांकि, इसी प्रकरण में उनकी पत्नी नूतन ठाकुर को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, जिससे उनकी गिरफ्तारी की आशंका बनी हुई है। गिरफ्तारी से अनशन तक अमिताभ ठाकुर को 9 दिसंबर की देर रात शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से पुलिस ने हिरासत में लिया था।

Read More »

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: सिर्फ अपशब्द बोलने से SC/ST एक्ट लागू नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने SC/ST एक्ट को लेकर बड़ी कानूनी व्याख्या करते हुए बताया कि हर अपशब्द स्वतः अपराध नहीं माना जा सकता।

Read More »

“8 जंग रुकवाईं, फिर भी नोबेल नहीं मिला” –ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ा दबाव, NATO को भी दी चेतावनी

नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने से नाराज़ डोनाल्ड ट्रम्प ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी। ग्रीनलैंड, NATO और चीन-रूस को लेकर उनके बयान ने नई बहस छेड़ दी है।

Read More »

नोएडा इंजीनियर मौत मामला: CM योगी सख्त, CEO हटाए गए, SIT से होगी पूरे प्रकरण की जांच

पानी में फंसी कार, अंदर तड़पती एक ज़िंदगी और बाहर खामोश सिस्टम।
ग्रेटर नोएडा हादसे ने फिर सवाल खड़ा किया—क्या लापरवाही की कीमत जान से चुकानी होगी?

Read More »