देवबंद। सहारनपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान के तहत देवबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने एक सट्टेबाज को गिरफ्तार कर मौके से नकदी और खाईबाड़ी का सामान बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी देवबंद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा की देखरेख में चेकिंग अभियानदेवबंद पुलिस ने सट्टेबाज को गिरफ्तार कर ₹2410 नकद और खाईबाड़ी का सामान बरामद किया।
चलाया गया। इस दौरान शाह बुखारी निवासी समद पुत्र शाहिद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से ₹2410 नकद, सट्टा लिखी हुई पर्ची, पान का कागज, गट्ठा सहित अन्य सामान बरामद किया। आरोपी के खिलाफ थाना देवबंद में मुकदमा पंजीकृत कर धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।