Home » उत्तर-प्रदेश » गाजियाबाद: मुरादनगर थाने के बाहर युवक की गोली मारकर हत्या, थाने में शिकायत करने आया था पीड़ित परिवार

गाजियाबाद: मुरादनगर थाने के बाहर युवक की गोली मारकर हत्या, थाने में शिकायत करने आया था पीड़ित परिवार

गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। मुरादनगर थाने के ठीक सामने आरोपियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक अपने पिता और भाई के साथ आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने आया था, लेकिन वहां पहुंचते ही हमलावरों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

चश्मदीदों के अनुसार, युवक को सीने में चार गोलियां मारी गईं। फायरिंग की आवाज सुनकर थाने के पुलिसकर्मी दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। गंभीर हालत में युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के पीछे की वजह एक मामूली कहासुनी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वारदात से पहले आरोपियों का युवक और उसके पिता से कार निकालने को लेकर विवाद हो गया था। झगड़े के बाद आरोपियों ने युवक के घर पहुंचकर दो राउंड फायरिंग की थी। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को थाने बुलाया।

जैसे ही युवक अपने पिता और भाई के साथ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा, आरोपी भी वहां आ धमके और देखते ही देखते युवक पर गोलियों की बौछार कर दी।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »