Home » Uttar Pradesh » 9 अगस्त को भाकियू जिला मुख्यालय पर करेगी तिरंगा ट्रैक्टर मार्च

9 अगस्त को भाकियू जिला मुख्यालय पर करेगी तिरंगा ट्रैक्टर मार्च

मुजफ्फरनगर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्नान पर एक बार फिर से जिले के किसान भारतीय किसान यूनियन के झंड़े और डंडे लेकर ट्रैक्टर मार्च करते हुए जिला मुख्यालय का घेराव करने की तैयारी में जुट गये हैं। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए भाकियू ने अपने स्तर से तैयारी कर ली है। प्रदर्शन में किसानों की भीड़ लाने के लिए पदाधिकारियों के बीच एक प्रतिस्पर्धा भी रखी गयी है। जो भी ब्लॉक सबसे ज्यादा भागीदारी करेगा, उसको भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत मुख्यालय पर ही बड़ी ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित करेंगे। प्रदर्शन के उपरांत जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया जायेगा, जिसमें दिल्ली आंदोलन के दौरान किये गये वादे केन्द्र सरकार को याद दिलाते हुए उनको पूरा करने की मांग की जायेगी। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस प्रदर्शन में हिस्सेदारी करने का आह्नान किया है।

भारतीय किसान यूनियन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जिले में बड़ा अंादोलन करने की तैयारी कर ली गई है। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के आह्नान पर जनपद में किसानों का ट्रैक्टर मार्च नौ अगस्त को जिले भर में निकाला जायेगा। गांवों से किसान अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर तिरंगा ट्रैक्टर मार्च अंादोलन में शामिल होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचेंगे और कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर धरना दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्नान पर केन्द्र सरकार को दिल्ली आंदोलन के दौरान किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से किये गये वादों को याद दिलाने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है। इसके लिए भाकियू शीर्ष नेतृत्व की ओर से यूनियन के राष्ट्रीय, प्रदेश, मंडल, जिला, ब्लॉक, तहसील, नगर व ग्राम स्तर के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सूचित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह आंदोलन आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भी किया जा रहा है। इस तिरंगा ट्रैक्टर मार्च में सभी किसानों को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है। नौ अगस्त दिन शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर में प्रातः 10ः00 बजे भाकियू की इस ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का रूट अभी तय नहीं किया गया है, जल्द ही शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर रूट पदाधिकारियों को जारी कर दिया जायेगा। भाकियू जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यालय पर संगठन के प्रवक्ता राकेश टिकैत और दूसरे बड़े पदाधिकारी भी किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचेंगे। कलेक्ट्रैट में धरने के बाद प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा।

इसमें दिल्ली आंदोलन के दौरान मारे गये किसानों को शहीद का दर्जा देने, किसानों पर दर्ज किये गये मुकदमों को वापस कराने, एमएसपी गारंटी काूनन लागू करने की मांग फिर से दोहराई जायेगी। योगेश शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है। किसान आज आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान है, उसका उत्पीड़न हो रहा है। यूपी में बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हो पा रहा है। सरकार झूठे वादे किसानों से कर रही है। अब बाढ़ के कारण किसानों की फसलों की बर्बादी होने लगी है। इन्हीं सब मुद्दों को इस तिरंगा ट्रैक्टर मार्च आंदोलन में उठाया जायेगा। उन्होंने बताया कि आंदोलन के प्रति उत्साह पैदा करने और संघर्षशील पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए इनाम भी रखा गया है। इस ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा में जिस ब्लॉक की सबसे अधिक ट्रैक्टर के साथ भागीदारी रहेगी, उस ब्लॉक के पदाधिकारियों को भाकियू प्रवक्ता राकेश टिर्कत द्वारा ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से जी जान से जुटने को कहा है। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »