कुख्यात माफिया सुशील मूंछ के बेटे से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली

मुजफ्फरनगर। वेस्ट यूपी में अपने खौफ के कारण कुख्यात माफिया सुशील मूंछ पर पुलिस का शिंकजा कस रहा है। दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी, इसी बीच इस गिरोह के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें दो शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं, जिनमें से एक घायल बदमाश माफिया सुशील मूंछ का बेटा भी बताया गया है। मुठभेड़ के बाद एसपी सिटी ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस तथा एक कार को भी बरामद किया हैं। इस मुठभेड़ में खतौली और मन्सूरपुर पुलिस की टीम शामिल रही है।

मन्सूरपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार को दिन दहाड़े ही मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाश पुलिस की कार्यवाही के दौरान घायल हुए हैं। एसएचओ इंस्पेक्टर उमेश रोरिया ने बताया कि पिछले दिनों एक व्यक्ति से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस को शिकायत मिली तो एसएसपी ने पुलिस टीमों का गठन करते हुए बदमाशों की तलाश के लिए लगा दिया था। मन्सूरपुर पुलिस भी बदमाशों की सुरागरसी में जुटी थी कि सूचना मिली कि रंगदारी मांगने वाले गिरोह के बदमाश अपने शूटर के साथ क्षेत्र में आ रहे हैं। घेराबंदी के लिए पुलिस ने चैकिंग शुरू की तो कार सवार बदमाशों से आमना-सामना हो गया। पुलिस पर फायरिंग करते हुए बदमाश जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए गोलियां चलाई। इसमें खेतों से पुलिस ने दो बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया और उनको उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि सोमवार को मन्सूरपुर पुलिस को एक प्रोजेक्ट डवलपमेंट कंपनी के मैनेजर के द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसको व्हाटसएप कॉल करते हुए कुछ बदमाशों ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। पैसा नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई। मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी अभिषेक सिंह ने मन्सूरपुर और खतौली पुलिस के साथ ही एसओजी को भी लगाया था। इन नामजद बदमाशों की तलाश के लिए मन्सूरपुर और खतौली पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये बदमाश क्षेत्र से फरार होने की तैयारी कर रहे हैं। इनकी घेराबंदी करने के लिए ही पुलिस टीमों को सक्रिय कर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR--प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, जहरीले धुंए से घुटा लोगों का दम

इसी बीच आई-20 कार सवार दो बदमाशों के साथ मन्सूरपुर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इनकी पहचान अक्षयजीत उर्फ मोनी पुत्र सुशील कुमार और अमरदीप उर्फ भोलू पुत्र रविन्द्र सिंह निवासीगण गांव मथेड़ी के रूप में हुई है। ये दोनों माफिया सुशील मूंछ के गिरोह के सदस्य हैं। अक्षयजीत छोटा पुत्र है। उस पर वर्तमान में कोई ईनाम घोषित नहीं है। जबकि कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। अमरदीप गिरोह का शूटर है। उसके खिलाफ हत्या के तीन, लूट और रंगदारी तथा गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत भी कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है। उनको उपचार के लिए खतौली सीएचसी भेजा गया है। उनके कब्जे से पुलिस को नाइन एमएम की पिस्टल, तमंचे और कारतूस तथा कार मिली है। ये कारण अक्षयजीत की बताई गई है, जो आज यहां से अपने साथी के साथ फरार हो रहा था। रंगदारी मांगने वाले बदमाशों को त्वरित कार्यवाही के दौरान पकड़ने पर पुलिस टीम के लिए एसएसपी ने 15 हजार रुपये के ईनाम की घोषित कर उनको प्रोत्साहित किया है। 

इसे भी पढ़ें:  एमएमसी टाइटंस ने जीएनसीसी को हराकर दर्ज की दूसरी जीत

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »