Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR—लिफ्ट देकर यात्रियों से लूटने वाले शातिर लुटेरे गिरफ्तार

MUZAFFARNAGAR—लिफ्ट देकर यात्रियों से लूटने वाले शातिर लुटेरे गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पुलिस द्वारा लिफ्ट देकर यात्री से मोबाईल व नगदी लूट की घटना का अनावरण कर दिया गया है। पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर लुटेरे बदमाशों को पुलिस ने घायल करने के बाद गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त होण्डा अमेज गाड़ी बरामद की है। यह कार बदमाशों ने जनपद गाजियाबाद से लूटी थी।

शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी अभिषेक सिंह ने बुढ़ाना पुलिस के गुडवर्क की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को राशिद पुत्र इदरीश निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित सूचना दी थी कि रात्रि में महावीर चैक से शाहडब्बर जाने के लिए एक होण्डा अमेज गाड़ी नम्बर यूपी 14 ईएच 3586 के चालक द्वारा उन्हें लिफ्ट देकर बैठाया गया तथा खतौली रोड से बसी चंधेड़ी मार्ग पर ले जाकर उनका मोबाईल तथा नगदी लूटकर गाड़ी से उतार कर फरार हो गये थे। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने कई टीमों को लगाया था। उन्होंने बताया कि 12/13 जनवरी की रात्रि को उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु गठित टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 02 शातिर लुटेरे घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे गए 4500 रुपये बरामद किए।

इसे भी पढ़ें:  चेयरमैन जहीर फारूकी ने गन्दगी से निकालकर रोशन किया शहीदों का बलिदान

एसएसपी ने बताया कि होण्डा अमेज गाड़ी को ट्रैस करते हुए घेराबंदी कर कुरालसी नहर पुलिया पर पुलिस कर्मी चेकिंग कर रहे थे, तभी उक्त गाड़ी तेज रफ्तार से आयी जिसे चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु नहीं रुके तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए नहर पटरी पर परासौली की तरफ भागने लगे। आगे जाकर बदमाशों की गाड़ी अनियंत्रित होकर ग्राम सैनपुर के पास बाईपास पर खाई में पलट गयी। गाड़ी सवार 04 बदमाश गाड़ी से निकलकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। 01 आरोपी दीपक घायल हो गया तथा अन्य 03 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए। बदमाश नहर पुलिया बडौत रोड पर खडे थे। यहां 01 आरोपी चांद उर्फ छोटू घायल हो गया तथा अन्य 02 बदमाश भाग गए। प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाशों द्वारा बताया गया कि हम लोग गैगं बनाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। 07 जनवरी को उन लोगों ने गाजियाबाद से होण्डा अमेज कार लूटी थी तथा राशिद को सवारी के रूप में बैठाकर उससे उससे लूटपाट की थी। तरूण व गोलू पुत्रगण हर्षवर्धन निवासी कांशीराम काॅलोनी कस्बा व थाना बड़ौत, बागपत फरार हैं। एसएसपी द्वारा बुढ़ाना कोतवाल आनंद देव मिश्रा और पुलिस टीम की प्रशंसा की तथा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR RAIN-जनता ने जनप्रतिनिधियों को दिखाये बदहाली के नाले

Also Read This

मंत्री-विधायक हजारों करोड़ों के मालिक हो गये, लेकिन दलाल मुझे बता रहेः मांगेराम त्यागी

रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मांगेराम बोले-पूरे प्रदेश में होगा आंदोलन, सर्वसमाज के साथ देंगे गिरफ्तारी मुजफ्फरनगर। त्यागी भूमिहार ब्राहमण समिति के राष्टीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने उनके खिलाफ छपार थाने में रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मीडिया कर्मियों के समक्ष प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस मुकदमे से नहीं डरता, मैं इसका स्वागत करता हूं। ब्राहमण समाज के युवक को नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमने एक निर्दोष ब्राहमण समाज के युवक की हत्या होने के बाद उसके परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी है। अगर यह

Read More »

प्रेमी संग फरार हुई पांच बच्चों की मां 52 दिन बाद सकुशल बरामद

मथुरा गांव से गैर सम्प्रदाय के प्रेमी के साथ फरार हो गई थी महिला, स्वामी यशवीर ने किया था आंदोलन मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में 52 दिनों से लापता महिला को पुलिस ने आखिरकार सकुशल बरामद कर लिया। महिला, जो पांच बच्चों की मां है, कथित रूप से दूसरे समुदाय के युवक के साथ चली गई थी। इस घटना ने क्षेत्र में सामाजिक तनाव का माहौल पैदा कर दिया था। स्वामी यशवीर महाराज ने महिला की बरामदगी को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाई और महिला को खोज निकाला। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR RAIN-जनता ने जनप्रतिनिधियों को दिखाये बदहाली के नाले चरथावल थाना

Read More »

बुढ़ाना में लव जिहादः रामविलास की पार्टी के नेता ने दलित युवती को भगाकर कर लिया निकाह

आरोपी पर धर्मांतरण और निकाह कराने के आरोप, सोशल मीडिया पर सक्रिय है शादाब, राजनीति से भी जुड़ा बताया गया

Read More »

छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबे चार मासूम गांव में मातम

भागलपुर- घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। वहींए गोपालपुर के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच भागलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसारए सोमवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने पहुंचे थे। घाट

Read More »

जात-पात देश की गुलामी का कारण रहा: सीएम योगी 

लखीमपुर खीरी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर आयोजित स्मृति प्राकट्योत्सव मेले में शिरकत की। उन्होंने कबीरदास के जीवन पर प्रकाश डाला। जात.पात पर प्रहार करते हुए समाज को एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कबीरदास ने जातीयता पर प्रहार किया। जाति की विसंगितयों का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा था कि जात.पात पूछे ना कोईए हरि को भजे सो हरि का होइ। मुख्यमंत्री ने कहा कि जात.पात देश की गुलामी का कारण रहा था। जाति के

Read More »