उज्जवल को न्याय दिलाने के लिए मोमबत्ती मार्च निकाला

खतौली । भैंसी, नावला, सोंटा, दुधाहड़ी, रायपुर नगली और मथेड़ी के ग्रामीणों ने उज्जवल चौधरी को न्याय दिलाने के लिए गांव में मोमबत्ती मार्च निकाला। ज्ञात हो कि 2 जून 2025 को उज्जवल की मृत्यु एक सामान्य ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की गैर ज़िम्मेदारी तथा लापरवाही ने छीन ली थी। मोमबत्ती मार्च मृतक के घर से शुरू होकर पूरे गांव में होते हुए शिव मंदिर पर पहुंची। इस अवसर पर राजू अहलावत, सुनील अहलावत, पिंटू चौधरी, परवेज, संजय, राकेश जैन, संजय राठी, संजीव राठी, नकुल अहलावत, सत्येंद्र अहलावत, प्रतीक राठी, अर्पित चौधरी, जितेंद्र सिंह, योगेंद्र संजय अहलावत, जसवीर राणा, परवेज अहलावत, बालेंद्र, दुष्यंत, अजीत प्रधान, मनीष, सुधीर, हरीश, रविंद्र राठी, पंकज, सिद्धार्थ, धर्मेंद्र तोमर, पंकज त्यागी, दुष्यंत, आदि शामिल रहें।

इसे भी पढ़ें:  मण्डी समिति में नवागंतुक सचिव कुलदीप मलिक का स्वागत

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »