जिसमें आगामी वर्ष के सदस्य बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही देवबंद नगर की विभिन्न समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। बैठक में एशिया वेट लिफ्टिंग चैंपियन में स्वर्ण पदक व कास्य पदक जीतने वाले कुणाल वर्मा जिन्होंने एक ही समय में दो पदक जीते हैं उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के सदस्यों द्वारा उनका पटका व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बैठक की अध्यक्षता रामकला सैनी और संचालन हाजी मास्टर हनीफ ने किया। बैठक में विजय बजाज, सुशील जाटव ,कृष्ण शर्मा ,धनराज त्यागी ,वाजिद अली ,नरेश धीमान, रेखा ,सुरेंद्र बबली जटाव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दिल्ली में UPSC स्टूडेंट की लिव-इन पार्टनर ने रची हत्या की साजिश | एक्स बॉयफ्रेंड संग किया मर्डर
दिल्ली के गांधी विहार में UPSC की तैयारी कर रहे रामकेश मीना की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि लिव-इन पार्टनर द्वारा रची गई हत्या की साजिश थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रामकेश की गर्लफ्रेंड अमृता चौहान ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप और उसके दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर यह हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक 6 अक्टूबर को गांधी विहार के ई-60 फ्लैट की चौथी मंजिल पर आग लगी थी। जब फायर ब्रिगेड टीम ने अंदर पहुंचकर जांच की, तो वहां से 32 वर्षीय रामकेश मीना का जला हुआ शव मिला। उस समय मामला हादसा मान लिया गया था, लेकिन जब पुलिस ने आसपास के






