त्योहारों चलाए गए अभियान और लट्ठ पूजन के कारण हिंदू समाज में जागरूकता आयी, लव जेहाद जैसे मामलों पर लगा अंकुश
मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना व शिवसेना के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने क्रांतिसेना महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी व शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिंखेड़ा के नेरतत्त्व मे बाजारों में घूम-घूम कर मेहंदी लगाने वालों पर कड़ी नजर रखी, शिवसेना और क्रांतिसेना का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से मुस्लिम युवक अपनी पहचान छुपा कर करवा चौथ व तीज के त्योहार पर महिलाओ को मेहंदी लगाने का कार्य करते हैं, यही से लविंग जिहाद की शुरुआत होती है, लेकिन हमारे द्वारा इन त्योहारों चलाए गए अभियान और लट्ठ पूजन के कारण हिंदू समाज में जागरूकता आयी है और यही कारण है दुकानदारों को भी अपने काम धंधे में परिवर्तन करना पड़ा है। अब अधिकांश मामलों में हिंदू युवक युवती ही मेहंदी का कार्य कर रही है, और यही हमारी जीत है लेकिन चेकिंग अभियान चलाया जाना भी जरूरी है जिससे जिहादी मानसिकता के लोग स्वयं ही इन त्योहारों से अपने आप को दूर रखें।
शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिंखेड़ा ने कहा कि क्रांतिसेना महिला मोर्चा के लट्ठ पूजन ने जिहादी मानसिकता के लोगों की हवा निकाल दी थी जिससे पूरे बाजार में कोई भी जिहादी मेहंदी का काम करता नजर नहीं है आया। पार्टी पदाधिकारीयों ने दुकानदार और मातृशक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा के उनके सहयोग के कारण हमारे इस अभियान को कामयाबी मिली है भविष्य में भी इन त्योहारों पर निगरानी किया जाना हमारे साथ-साथ हिंदू समाज की महिलाओं का भी कर्तव्य है। दुकानदार भी इन मामलों में सावधानी बरतते हुए लाभ हानि के पहलु को दूर रखकर संस्कृति के हित में कार्य करें, किस अवसर पर शैलेंद्र विश्वकर्मा चेतन देव विश्वकर्मा राखी प्रजापति पूजा शर्मा सविता गौतम,आरती सैनी मनोज कुमार निकुंज चौहान गौरव शर्मा रोहित धीमन विशाल शर्मा शिवम कुमार नीरेश कुमार सुमित धीमान राजन पवार विवान चौधरी जानू पाल आदि उपस्थित रहे,