विदेश में खुदकुशी-सऊदी अरब से पत्नी को की वीडियो कॉल और लगा ली फांसी

अपने शौहर को खुदकुशी करते हुए देख रही हजारों किलोमीटर दूर बैठी पत्नी के शोर मचाने के बावजूद वह कुछ नहीं कर सकी।

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में शोक की लहर है। मोहल्ला पीपल वाला निवासी 22 वर्षीय आस मोहम्मद अंसारी उर्फ मुन्ना ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह हृदय विदारक घटना शनिवार को उस समय हुई, जब आस मोहम्मद अपनी पत्नी सानिया से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। बताया जा रहा है कि वीडियो कॉल के दौरान किसी अज्ञात कारण से आस मोहम्मद ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पत्नी से वीडियो कॉले करते समय ही युवक ने फंासी लगा ली। अपने शौहर को खुदकुशी करते हुए देख रही हजारों किलोमीटर दूर बैठी पत्नी के शोर मचाने के बावजूद वह कुछ नहीं कर सकी। रियाद में ही कार्यरत मृतक के मामा इकराम अंसारी को जब इस घटना की सूचना मिली, तो वे मौके पर पहुंचे और आस मोहम्मद को फांसी पर लटका पाया।
इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। पेशे से टेलर मास्टर मृतक के पिता कासिम अंसारी गहरे सदमे में हैं। पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के अनुसार, शव को जल्द से जल्द भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कस्बे में पीड़ित परिवार के घर लोगों की भारी भीड़ संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचने लगी थी। आत्महत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक की पत्नी भी गहरे सदमे में नजर आ रही है।

इसे भी पढ़ें:  आतंकियों से हैं समाजवादी पार्टी के रिश्तेः आचार्य प्रमोद कृष्णम

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »