Home » Uttar Pradesh » आकाश आनंद ने की उत्तर प्रदेश सरकार की तालिबान से तुलना, केस दर्ज

आकाश आनंद ने की उत्तर प्रदेश सरकार की तालिबान से तुलना, केस दर्ज

लखनऊ । BSP वक्ता आकाश आनंद के खिलाफ केस दर्ज। आकाश आनंद सहित, उम्मीदवार महेंद्र सिंह यादव, अंश कालरा, श्याम अवस्थी सहित विकास राजवंशी पर केस। सभी 5 लोगों को अचार संहिता हिंसा भड़काने का का केस दर्ज। सीतापुर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया केस। धारा 171C, 153B, 188, 505/2 125 में केस दर्ज।

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने सीतापुर में बीजेपी पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बीजेपी को तुलना तालिबान से की। और कहा की 

तीखा हमला किया है. उन्होंने यूपी बीजेपी की तुलना ये आतंकवादियों की सरकार है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में बुलडोज़र की सरकार है, प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि बुलडोज़र की सरकार नहीं है। आकाश आनंद ने कहा कि NCRB का डाटा कहता है कि उत्तरप्रदेश में 16000 से ज्यादा कैडनैपिंग हुई हैं। ये कैसी सरकार है जो हमारी बहन-बेटियों की रक्षा नहीं कर सकती है। आकाश आनंद के इस बयान पर बीजेपी ने आकाश आनंद समेत 5 बसपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »