गीत-संगीत के उल्लास के बीच आईआईए ने मनाया होली मिलन

रंगोत्सव पर इको फ्रेंडली गुलाल और रंगों का प्रयोग करने की सभी से की अपील। आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर और उनकी पत्नी सीमा भटनागर के होली गीत ने मोहा मन।

Update: 2023-03-03 09:50 GMT

मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा होली मिलन पारिवारिक समारोह का आयोजन मूलचंद रिसोर्ट में किया गया, जिसमें दिल्ली व हरिद्वार से आए कलाकारों ने गीत संगीत व नृत्य कला से उपस्थित सभी सदस्य परिवारों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर, सचिव मनीष भाटिया, कुश पुरी, अनुज स्वरूप बंसल, पवन गोयल सुशील अग्रवाल, सुधीर गोयल, अरविंद मित्तल, रविंद्र कुमार सिंघल आदि ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विपुल भटनागर चेयरमैन आईआईए ने सभी परिवारों को होली की शुभकामनाएं दी।


आईआईए सदस्यो द्वारा राज्यपाल श्रीमति आनंदी बेन के आवाहन पर पाँच आंगनवाड़ी सेंटर ग्राम हरसोली व तावली में पंकज अग्रवाल, नीरज केडिया, कुश पुरी, रविंद्र सिंघल व दिनेश गर्ग द्वारा गोद लिये गए थे, उसके लिए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समयब(ता पुरस्कार में तनिष्क शोरूम के मलिक अभिषेक तायल के द्वारा सिल्वर कोइंस पाने वाले अतुल अग्रवाल सी.ए खतौली कोल्ड स्टोरेज से सुधीर चंद्र गोयल को सम्मानित किया। चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर और उनकी पत्नी सीमा भटनागर व सचिव मनीष भाटिया और उनकी पत्नी रमा भाटिया ने होली के गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम संयोजक सप्तम डेकाॅर से सुशील अग्रवाल ने भी सभी को होली की शुभकामनाये दी।


कार्यक्रम का संचालन आईआईए सचिव मनीष भाटिया ने किया। कार्यक्रम में सर्वश्री अमित गर्ग, नवीन अग्रवाल, शिशिर संगल, कपिल मित्तल, अमित जैन, संजीव मित्तल, सुधीर गोयल, पवन कुमार गोयल, पंकज जैन, उमेश गोयल, आकाश बंसल, अश्वनी मित्तल, शमित अग्रवाल, दीपक सिंघल, संदीप जैन, पंकज मोहन गर्ग, मनोज अरोरा, शरद जैन, संजीव मित्तल, संजय बंसल सीए, श्याम लाल तनेजा, अतुल गुप्ता, संजय जैन, विनय गुप्ता, प्रवीण गोयल, अनुज सिंघल, अंकित मित्तल सीए, नवनीत गोयल एडवोकेट, संजय जैन सीए, अशोक शाह, राज शाह, हिमांशु, सुधांशु, नईम चांद, असद फारुकी, अभिनव सुशील आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

Similar News