मंसूरपुर पुलिस ने बरामद किये 1.85 लाख कीमत के दस गुम मोबाइल फोन

Update: 2025-03-23 09:54 GMT

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर लोगों के गुम हुए 10 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता अर्जित की गई है। बरामद फोन की कीमत 1.85 लाख रुपये बताई गई है। इन बरामद फोन को उसके असली स्वामियों तक पहुंचाकर पुलिस ने उनको खुशी का अवसर प्रदान किया। खोये हुए माबाईल फोन को पाकर उनके स्वामियों के चेहरे पर आई मुस्कान पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना करने के लिए काफी थी। सीओ खतौली राम आशीष यादव ने बताया कि जनपद में एसएसपी डीआईजी अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में खोये/गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने हेतु बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान की कड़ी में थाना प्रभारी मंसूरपुर सुभाष अत्री के नेतृत्व में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा भारत सरकार द्वारा गुम/खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु लांच किये गये सेन्टल इक्युपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल की सहायता से खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद करने में सफलता अर्जित की है। सीओ ने बताया कि इस पोर्टल पर प्राप्त टेसेबिलिटी डिटेल के आधार पर कुल 10 स्मार्ट फोन को प्रदेश के अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 1,85,000 रूपये है। उन्होंने बताया कि बरामद किये गये ये मोबाइल फोन रविवार को थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा खोये/गुम हुए 10 स्मार्ट फोन को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया। खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी। मोबाईल स्वामीयों द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री, कम्प्यूटर आॅपरेटर रवि कुमार और कांस्टेबल ओमवीर सिंह शामिल रहे। 


Similar News