विश्व प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश जैन करेंगे निःशुल्क उपचार, मंत्री ने परिवार को सौंपी 50 हजार की आर्थिक सहायता
मुजफ्फरनगर। जम्मू कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी यात्रा के दौरान हुए भूस्खलन की आपदा में मारे गये तीर्थ यात्रियों के परिवारों के साथ अब उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव खड़े हुए हैं। उन्होंने अपने वादे के अनुसार पीड़ित परिवार को न केवल आर्थिक सहायता राशि सौंपी, बल्कि परिवार के घायल मुखिया का बेहतर उपचार कराने के लिए उसको खुद शहर के सबसे बड़े वर्धमान हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उनके आग्रह पर विश्व प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश जैन ने निःशुल्क उपचार करने का भरोसा दिया। परिवार ने मंत्री कपिल देव और डॉक्टर का आभार प्रकट किया।
बता दें कि शहर के मौहल्ला दक्षिणी रामपुरी से धर्मवीर प्रजापति के साथ 23 लोगों का एक दल वैष्णो देवी की यात्रा पर गया था। 26 अगस्त के दिन कटरा में अर्धकुमारी के पास अचानक हुए भूस्खलन में इस दल में शामिल दो मासूम भाईयों अनंत और दीपेश, मां-बेटी रामबीरी व अंजलि तथा मन्तेश और आकांक्षा की मौत हो गई थी। अनंत के पिता अजय प्रजापति और छोटी बहन छह वर्षीय पूरवी गंभीर रूप से घायल हुए। अजय प्रजापति और उसकी बेटी के पैर में गंभीर चोट आई।
गुरूवार को मंत्री कपिल देव अग्रवाल घायल अजय प्रजापति को उनके परिजनों के साथ डॉ. मुकेश जैन के जानसठ रोड स्थित वर्धमान हॉस्पिटल में स्वयं लेकर पहुँचे। उन्होंने बताया कि माँ वैष्णो देवी यात्रा के दौरान हुए दुःखद हादसे में हमने शहर के कई लोगों को खोया है। उनके परिवार की पीड़ा में हम भी सहभागी है, यह हमारा निजी नुकसान है। इन परिवारों के साथ हमारी सरकार हर संभव के लिए खड़ी है। मंत्री ने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए अजय प्रजापति पुत्र देशराज प्रजापति और उनकी बेटी पूरवी का उपचार कराने के लिए हमने परिवार को मदद दी है।
मंत्री ने कहा कि उनकी बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मुकेश जैन को दिखाया। उन्होंने अपने चिकित्सक दल के साथ अजय के पैर का परीक्षण किया और उसको वहीं पर उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। मंत्री कपिल देव के आग्रह पर डॉ. मुकेश जैन द्वारा उनका उपचार पूर्णतः निःशुल्क करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए मंत्री ने कहा कि उनका यह सहयोग न केवल सराहनीय है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणादायी भी है। कहा कि इस कठिन समय में अजय कुमार प्रजापति के पिता देशराज प्रजापति के परिवारजनों से मिलकर उनका दुःख साझा किया और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि हम हर परिस्थिति में उनके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। इसके साथ ही मृतक तीर्थ यात्रियों के तीनों परिवारों की सहायता हेतु व्यक्तिगत रूप से 50-50 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की, जिससे इस संकट की घड़ी में उन्हें संबल मिल सके।
मंत्री कपिल देव ने क्षेत्रवाद की राजनीति छोड़ इंसानियत का दिया पैगाम
मुजफ्फरनगर। अक्सर देखा जाता है कि वोट, जाति और क्षेत्रवाद की राजनीति के कारण कई पीड़ित और जरूरतमंद लोगों के काम नहीं हो पाते हैं, यहां तक की उनको मूलभूत सुविधाएं भी इस कारण से नहीं दी जाती हैं कि जीतने वाले जनप्रतिनिधि को उस क्षेत्र से वोट ही नहीं मिला, लेकिन मंत्री कपिल देव अग्रवाल इस मामले में दूसरा नजरिया रखते हैं। वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबका साथ, सबका विकास की नीति को धरातल तक पहुंचाकर भाजपा के लिए सबका विश्वास जीतने में जुटे हैं। दक्षिणी रामपुरी के पीड़ितों की मदद के लिए उन्होंने जिस प्रकार से संवदेनशीलता दिखाई, वो सीधे तौर पर उनको एक अच्छा इंसान साबित करता है, क्योंकि यह क्षेत्र उनकी मुजफ्फरनगर विधानसभा में नहीं आता है। अजय प्रजापति के पिता देशराज कहते हैं कि वो गरीब हैं, हादसे ने उनको तोड़ दिया है, कमाने वाला बेटा पैर टूटने के कारण बिस्तर पर हैं, लोग घर आकर मदद कर रहे हैं, लेकिन मंत्री कपिल देव तो भगवान सा रूप धरकर उनके संकट का निवारण करने आये। वो जिस अस्पताल में अपने बेटों को दिखाने भर का साहस नहीं जुटा सकते थे, वहां उपचार की व्यवस्था कराकर मंत्री कपिल देव ने पूरे परिवार पर उपकार किया है, जो सदैव हृदय में ईश्वर के वास की तरह समाहित रहेगा।






