Home » उत्तर-प्रदेश » गुरू चन्द्रमोहन की सेना ने उठाई बांग्लादेश में हिन्दुओं को बचाने की आवाज

गुरू चन्द्रमोहन की सेना ने उठाई बांग्लादेश में हिन्दुओं को बचाने की आवाज

मुजफ्फरनगर। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे हमलों के विरोध में हिन्द मजदूर किसान समिति के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर धरना दिया और अपना आक्रोश प्रकट करते हुए बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के जान और माल की सुरक्षा के लिए भारत सरकार से सख्त और त्वरित कदम उठाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

शुक्रवार को हिन्द मजदूर किसान समिति के हजारों मजदूर किसान जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के कार्यालय पर धरना देकर बैठ गये। इस दौरान समिति के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर आक्रोश प्रकट करते हुए कड़ी नाराजगी जताई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में हिन्द मजदूर किसान समिति की ओर से कहा गया हैं कि जैसा कि आज बांग्लादेश में हिन्दु अल्पसंख्यकों पर अत्यचार हो रहे हैं, हिन्दुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है, उससे भारत के हिन्दू समाज के लोग काफी आहत है। धरने के दौरान समिति के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रमोहन के संदेश को सभी के सामने रखते हुए केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि साल 1971 में पाकिस्तान की सेना के हमलों से बांग्लादेशियों को बचाने के लिए हमारे देश ने सेना भेजी थी। ऐसे ही अब बांग्लादेश में हिन्दुओं को बचाने के लिए सेना भेजी जाए। जिन मंदिरों को हिंसा के दौरान बांग्लादेशी भीड़ के रूप में लोग तोड़ रहे हैं इन्ही मंदिरों ने लाखो बांग्लादेशीयों को आज तक भूख से बचाया है।

रोहिंग्याओं की हमदर्दी में आवाज़ उठाने वाले हमारे देश में कई लोग व कई नेता हैं, लेकिन आज बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हो रहे अत्यचारों के विरोध में आवाज़ उठाने वाला क्या कोई है? आज ये चुप क्यों हैं, ये ढोंगी सेक्युलर सबसे बड़े साम्प्रदायिक लोग हैं। उन्होंने चन्द्रमोहन महाराज के संदेश में कहा कि जब भी हिन्दुओं पर अत्यचार होता है ये चुप हो जाते हैं क्या हिन्दू इंसान नहीं है, क्या उनकोने का अधिकार नहीं है? वहाँ हिन्दू और बौ(ों का कत्लेआम हो रहा है, क्योंकि उन बांग्लादेशी हमलावरों की नज़र में हिन्दू और बौ( एक हैं, भले ही हिन्दुस्तान में बौ( अलग और हिन्दू अलग माने जाते हों। उन कातिलों की नज़रों में हिन्दू, बौ( और जैन एक ही हैं इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि वहाँ हिन्दुओं पर हो रहे अत्यचार बंद हों एवं हमलावरों पर कठोर से कठोर कार्यवाही हो। ये बांग्लादेशी हमलावर हमारा एहसान मानने की बजाय हम पर ही हमला कर रहे हैं। हिन्द मजदूर किसान समिति के हजारों मजदूर व किसानों ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करने के साथ ही अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर कड़ा आक्रोश प्रकट किया एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए त्वरित कदम उठाये जायें। इस अवसर पर मीडिया प्रवक्ता अमित मोलाहेडी के साथ ही राजपाल, विकास, अमित, पदम सिंह, पंकज, मनोज, अशोक, बबली, राहुल, सतीश के साथ ही सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »