देवबंद: पाकिस्तान के जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता मौलाना राशिद महमूद सुमरो की गीदड़ भभकी उसने 22 अप्रैल को कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद दी है। जिसमें उसने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो हम पाकिस्तानी सेना के साथ खड़े होकर लड़ेंगे और हिंदुस्तान में घुसकर दारुल उलूम देवबंद में चाय नाश्ता करेंगे। इस पर बजरंग दल के नेता विकास त्यागी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि दारुल उलूम देवबंद और पाकिस्तान के इस आतंकी का क्या रिश्ता है जो अपने बयानों में खुल्लम-खुल्ला दारुल उलूम देवबंद का नाम ले कर चाय नाश्ता करने की बात कर रहा है। विकास त्यागी ने मांग करते हुए कहा है की भारत सरकार को दारुल उलूम देवबंद और पाकिस्तान के इन आतंकियों की जांच करनी चाहिए और दारुल उलूम पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। विकास त्यागी ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान के इस आतंकी के बयान के बाद दारुल उलूम देवबंद ने कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी इससे यह साबित होता है कि इसका रिश्ता जरूर दारुल उलूम के साथ है।

पूरी रात पीटा- फिर मार डाला, जला दी नाबालिग लड़की की लाश
कासगंज- यूपी के कासगंज जिले में एक परिवार ने नाबालिग बेटी को पूरी रात पीटा। इसके बाद हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने नाबालिग की लाश को जला दिया। आरोपी घर पर ताला लगाकर भाग गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शान की खातिर परिजन ने किशोरी की हत्या कर शव को शनिवार रात श्मशान में जला दिया। किशोरी दो दिन पहले गांव निवासी प्रेमी के साथ घर से आगरा चली गई थी। मामला ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव का है। सूचना पर रविवार सुबह पुलिस गांव पहुंची और पानी डालकर चिता को बुझायाए फिर अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन घर पर




