देवबंद, सहारनपुर। देवबंद जैन समाज के लिए वर्ष 2025 अत्यंत पुण्यदायी और ऐतिहासिक रहा। परम पूज्य पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज के परम शिष्य एवं आराध्य धाम फरीदाबाद के प्रणेता, आचार्य श्री 108 अरुण सागर जी महाराज का 37वां पुष्प वर्षायोग इस वर्ष देवबंद नगरी में अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। यह अवसर देवबंद धर्मनगरी के इतिहास में केवल दुर्लभ ही नहीं, बल्कि अत्यंत गौरवपूर्ण भी रहा। यह दूसरा अवसर था जब आचार्य श्री का पावन वर्षायोग देवबंद को प्राप्त हुआ। जैन समाज ने इसे अपने पुण्य और वर्षों के पुरुषार्थ का फल बताया।
6 जुलाई 2025 को आचार्य श्री फरीदाबाद के आराध्य धाम से विहार कर दिल्ली, गाजियाबाद, मोदीनगर, मेरठ, खतौली और मुजफ्फरनगर होते हुए देवबंद नगर पहुंचे और श्री 1008 दिगंबर जैन पारसनाथ मंदिर (सरगवाड़ा अतिथि भवन) में विराजमान हुए। वर्षायोग का शुभारंभ महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण से हुआ। इसके पश्चात महावीर भगवान का चित्र अनावरण श्री पुष्पेंद्र कुमार, प्रभास कुमार, अश्वनी जैन द्वारा और आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज का चित्र अनावरण श्री सुभाष कुमार व संजीव जैन द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन का कार्य श्री अनुज कुमार व मयंक जैन ने किया।
पिच्छि परिवर्तन का सौभाग्य श्रीमती पूनम जैन, धर्मपत्नी श्री मनोज कुमार जैन को प्राप्त हुआ। पद पक्षालन का पुण्य श्री आकाश कुमार, अभिषेक कुमार, प्रखर जैन (प्राची मोटर्स) तथा श्रीमती डॉ. लीना गोयल, धर्मपत्नी डॉ. अनुज गोयल परिवार को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री श्री जसवंत सैनी, पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री श्री कुंवर बृजेश सिंह, देवबंद भाजपा नगर अध्यक्ष श्री अरुण गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी हुलास राय सिंघल, सेठ कुलदीप, और दून वैली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री राज किशोर गुप्ता उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का जैन समाज ने आचार्य श्री के सानिध्य में प्रतीक चिन्ह और पटका पहनाकर सम्मान किया।आचार्य श्री 108 अरुण सागर जी महाराज के करकमलों द्वारा वर्षायोग कलश की स्थापना श्री रजनीश कुमार सतीश जैन के निवास पर की गई। कार्यक्रम में विनोद जैन, सुनिल जैन, अनुज जैन, संजीव जैन, रविन्द्र जैन, अंकित जैन, सुदेश जैन, श्रीमती मुकेश जैन, नेहा जैन, पारूल जैन, अनू जैन, डोली जैन, पवित्र जैन सहित समस्त देवबंद जैन समाज की उपस्थिति रही।

आज़म ख़ान का दर्द: “रात 3 बजे उठाया गया, लगा एनकाउंटर होने वाला है”
सपा नेता आज़म ख़ान ने कपिल सिब्बल के पॉडकास्ट में जेल बदलने के दौरान एनकाउंटर के डर, जोहर यूनिवर्सिटी विवाद और 94 मुकदमों के दर्दनाक अनुभव साझा किए।





